टीएमयू पैरामेडिकल डिप्लोमा स्टुडेंट्स का संगम में जलवा

TMU Paramedical Diploma students shine in Sangam

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के सभी डिप्लोमा की फेयरवेल और फ्रेशर्स पार्टी- संगम समारोह में डीएलटी के आशीष चौहान, ओटी के दीपक, डायलिसिस के अब्दुल्ला, कार्डियो के मिस्टर हमजा को मिस्टर फेयरवेल और डीएलटी की कृतिका, ओटी की ज्योति कुमारी को मिस फेयरवेल चुना गया। दूसरी ओर डीएलटी के सचिन, ओटी के मयंक, ऑप्टोमेट्री के अहमद रजा, एमआरआई के ओवेश डायलिसिस के हिमांशु मिस्टर फ्रेशर्स तो डीएलटी की मीनाक्षी, ओटी की हिमानी, ऑप्टोमेट्री की सना खान, एमआरआई की शिखा, कार्डियोलॉजी की रिद्धि, एनेस्थेसिया की अनमता, डायलिसिस की अंशिका मिस फ्रेशर्स बनीं। ओटी के सलमान मलिक और एनेस्थीसिया की रूही को गायन, ऑप्टम की श्रुति और सुहैल खान को नृत्य, डायलिसिस के अब्दुल कादिर को एंकरिंग और ओटी के अर्पित श्रीवास्तव को प्रशासन के लिए बेस्ट परफॉर्मर के खिताब से नवाजा गया। इससे पूर्व कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के प्राचार्य एवम् चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुशील कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फेयरवेल और फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ किया। फ़ेयरवेल और फ्रेशर्स के चयन मंडल में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी की एचओडी डॉ. रुचिकांत और श्रीमती कंचन गुप्ता शामिल रहीं। स्टुडेंट्स कृतिका चौहान ने मंगलाचरण पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुत देकर कार्यक्रम का शंखनाद किया।

डायलिसिस के स्टुडेंट्स हर्षित और नंदिनी ने तेरा रंग बल्ले बल्ले.., श्रुति ने झुमका गिरा रे… और अनामिका एंड अर्पित ने कजरा रे…पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ऑप्टोमेट्री की आराध्या ने सरारा सरारा.., ओटी के वंश और एलटी की दामिनी ने आंखें खुली हो या हो बंद…, फहाद और सिद्रा ने मैं अगर कहूं… और रिद्धि शर्मा ने क्रेजी किया रे… पर नृत्य प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरीं। स्टुडेंट्स मोहित, खुशी, गरिमा, सत्यम और फिलोस ने इलाही…, अनमता और रुही ने मैं तेनू समझावा की… आदि गीतों से समा बांधा दिया। आरआईटी के अदनान ने रात आई है मुझे पीने दो… और डायलिसिस की तबिश बतूल ने वास्ते… गीत पर खूब वाहवाही लूटी। ऑर्थो के मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद शमी और ओटी के फरहाद अख्तर ने अपनी शायरी से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में एचओडी श्री राकेश कुमार यादव, श्री रवि कुमार, श्री अमित बिष्ट, फैकल्टीज़ डॉ. अर्चना जैन, डॉ. आभा तिवारी, मिस अंजली रानी, मिस साक्षी बिष्ट, श्री बैजनाथ दास, श्री सौरभ सिंह बिष्ट, श्री पिनाकी अदक, श्रीमती शिखा पालीवाल, श्री सौरभ दे, मिस जूही यादव, मिस श्रेया ठकराल, मिस अपूर्वा सिंह, मिस सौम्या त्रिपाठी, श्री रोशन कुमार, श्री दीपक कटियार, श्रीमती प्रियंका सिंह, मिस ममता वर्मा, श्री योगेश कुमार, मिस वर्षा राजपूत, मिस प्राची सिंह, श्री शिवम अग्रवाल के संग-संग डिप्लोमा के 250 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स अब्दुल कादिर और अनम्ता सिद्दीकी ने किया।