टीएमयू फिजियोथैरेपी विभाग का एल्युमिनाई संग एमओयू साइन

TMU Physiotherapy department signs MoU with alumni

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फिजियोथेरेपी विभाग ने अपने एल्युमिनाई डॉ. विवेक यादव के रिवाइवल चाइल्ड रिहैब एंड डवलपमेंट सेंटर के संग एमओयू साइन किया है। टीएमयू की ओर से डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर वीसी प्रो. वीके जैन, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल, ज्वाइंट रजिस्ट्रार आरएंडडी डॉ. अमित कंसल, मिस नीलम चौहान आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इस एमओयू का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाल पुनर्वास पीडियाटिक रीहैबिलिटेशन के क्षेत्र में उच्च स्तरीय क्लीनिकल ट्रेनिंग, स्किल डवलपमेंट और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। प्रो. वीके जैन ने उम्मीद जताई, यह एमओयू न केवल शिक्षा और उद्योग के बीच पुल का काम करेगा बल्कि टीएमयू और पूर्व छात्रों के बीच रिश्तों को भी प्रगाढ़ करेगा। फिजियोथेरेपी की विभागाध्यक्षा प्रो. शिवानी एम. कौल ने कहा, हमारे स्टुडेंट्स को किताबों से परे जाकर बच्चों की पुनर्वास सेवाओं को नज़दीक से समझने का मौका मिलेगा। रिवाइवल सेंटर को टीएमयू के कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर- सीआरसी ने आधिकारिक प्लेसमेंट पार्टनर के रूप में मान्यता दी है। इससे अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और रोजगार के स्वर्णिम द्वार भी खुलेंगे। उल्लेखनीय है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के 12 शहरों में रिवाइवल सेंटर हैं।