रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस अवार्ड टीएमयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता और स्टुडेंट्स वेलफेयर के प्रति हमारे संकल्प का प्रतिफल
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की झोली में एक और प्रतिष्ठित अवार्ड आया है। क्यूएस आई-गेज की ओर से टीएमयू को इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस-आईओएच अवार्ड-2025-26 से नवाजा गया है। टीएमयू को यह अवार्ड सकारात्मक, समावेशी और कल्याण उन्मुख शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए मिला है। इस वर्ष आईओएच की थीम वन कैंपस, मैनी स्माइल्सः सेलिब्रेटिंग एवरी वाइस इन वैल-बिंग रही। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कहते हैं, इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस अवार्ड टीएमयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता और स्टुडेंट्स वेलफेयर के प्रति हमारे संकल्प का प्रतिफल है। जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन का मानना है, क्यूएस आई-गेज इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस अवार्ड की प्राप्ति के बाद अब तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के लिए अंतर्राष्ट्रीय नामांकन के लिए द्वार खुल गए हैं।
कुलाधिपति श्री जैन कहते हैं, यह आईओएच अवार्ड टीएमयू के शिक्षा के प्रति समग्र दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह अवार्ड बताता है, टीएमयू मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्तिगत विकास, सहयोग और अपनेपन की भावना को महत्व देता है। वीसी प्रो. वीके जैन कहते हैं, क्यूएस आई-गेज इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस अवार्ड के तहत स्टेक होल्डर्स के संग-संग स्टुडेंट्स, फैकल्टीज़ और एल्युमिनाई की प्रतिक्रियाओं का बारीकी से विश्लेषण किया जाता है। इसमें कैंपस में भावनात्मक कल्याण, संतुष्टि और खुशी के संग-संग शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी के प्रयासों का मूल्यांकन भी किया जाता है। दिल्ली में आयोजित समारोह में क्यूएस आई-गेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविन नायर सेे यह अवार्ड टीएमयू आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. नीशीथ मिश्रा ने प्राप्त किया।





