- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में जयंती पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का भावपूर्ण स्मरण, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह बोले, दुनिया में कमजोर की कोई पहचान नहीं
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- संग- संग हजारों कदमों ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
- भारत माता के जयघोष से गूंज उठा यूनिवर्सिटी का कैंपस
- लौहपुरुष के चित्र पर बारी-बारी से की पुष्पांजलि अर्पित
- प्रो. एमपी सिंह ने स्टुडेंट्स को दिलाई एकता की शपथ
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का पवेलियन जोश, जज्बा और जुनून से लबरेज नजर आया। मौका था रन फॉर यूनिटी का। सैकड़ों स्टुडेंट्स डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ.रत्नेश जैन आदि ने संग-संग दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी का शंखनाद झंडी दिखाकर वीसी प्रो.रघुवीर सिंह ने किया। इससे पूर्व वीसी समेत सभी अतिथियों ने बारी-बारी से लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रो. मनु मिश्रा भी मौजूद रहे। यह दौड़ पवेलियन से शुरू होकर एडमिन ब्लॉक, जिनालय, मेडिकल कॉलेज, होते हुए पुनः पवेलियन पहुंची। रैली के दौरान स्टुडेंट्स के हाथों में तिरंगा और लौहपुरुष का बड़ा चित्र था तो लबों पर भारत माता की जय के नारे थे। यूनिवर्सिटी का कैंपस नारों से गूँज उठा। एनएसएस की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी से पूर्व डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने स्टुडेंट्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया।
पवेलियन में वीसी प्रो.रघुवीर सिंह ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का भावपूर्ण स्मरण करते हुए स्टुडेंट्स से कहा, ऐसे महापुरूष के सामने सिर झुकाने में हमेशा गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने देश की अखंडता की खातिर लौहपुरूष के अदभुत प्रयासों को अविस्मरणीय बताते हुए कहा, दुनिया में कमजोर व्यक्ति की कोई पहचान नहीं होती है, इसीलिए देश ऐसे हाथों में होना चाहिए, जिसमें सुरक्षा के संग-संग आर्थिक प्रगति भी हो। अंत में उन्होंने सरदार जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, संगठित रहें ताकि देश मजबूत रहे। रन फॉर यूनिटी में नर्सिंग, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी, डेंटल, फार्मेसी, एफओईसीएस, फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर कॉलेज, फाइन आर्ट्स, लॉ कॉलेज, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन आदि कॉलेजों के सैकडों छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में एनएसएस कॉर्डिनेटर्स- श्री गौरव कुमार, डॉ.रत्नेश जैन, डॉ. अश्विन शर्मा, मो.तौहिद अहमद, डॉ. वैभव राठौर, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. अभिनव सक्सेना, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. सुनील कुमार पाण्डेय, डॉ. डालचंद के अलावा श्री दीपक मलिक, मौ. सलीम, श्री चन्द्रशेखर आदि भी शामिल रहे।