रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भारतीय ज्ञान परंपरा सेंटर की ओर से ऑनलाइन आयोजित इस कॉन्क्लेव में यूपी के संग-संग पंजाब, हरियाणा आदि के विद्वान देंगे व्याख्यान
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के भारतीय ज्ञान परंपरा- आईकेएस सेंटर की ओर से 10वीं ऑनलाइन कॉन्क्लेव में देश के जाने-माने विद्वान शिरकत करेंगे। फिलॉसफी ऑफ एजुकेशन इन एंसिएंट इंडिया एंड इट्स रिलेवेंस फ्रॉम गुरूकुल टु ग्लोबल विज्डम पर कॉन्क्लेव 04 दिसंबर को होगी। यह जानकारी साझा करते हुए टीएमयू आईकेएस सेंटर की कोर्डिनेटर डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया, प्राचीन भारत में शिक्षा का दर्शन और गुरुकुल से वैश्विक ज्ञान तक इसकी प्रासंगिकता थीम पर आधारित कॉन्क्लेव में जीएलए यूनिवर्सिटी- मथुरा के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डीएस चौहान, आईएसटीडी के प्रेसिडेंट एमेरिट्स एवम् इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन बोर्ड के मेंबर प्रो. वीएस गौतम, द एनसीयू-गुरूग्राम के प्रो-चांसलर एवम् प्रोफेसर ऑफ ऐमिनेंस डॉ. प्रेम व्रत, गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी- अमृतसर के प्रोफेसर ऑफ ऐमिनेंस डॉ. वीके नांगिया आदि बतौर एक्सपर्ट्स अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। कॉन्क्लेव में टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. विनोद जैन, डॉ. माधव शर्मा आदि की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी।





