
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में महिला सशक्तिकरण पर हुए जब सोच बदलती है, तो समाज बदलता है नुक्कड़ नाटक में डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने किया ऐलान
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने ऐलान किया, टीएमयू उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत अब बिलारी क्षेत्र के गांव हरियाना को गोद लेने जा रहा है। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन का यह पैत्रक गांव है। उल्लेखनीय है, यूनिवर्सिटी ने गुरेठा, नानकबाड़ी, गिन्नौर, मनोहरपुर, मौढ़ा तैया, सुल्तानपुर फलेंदा, फत्तेहपुर विश्नोई, नेमतुल्ला नगर आदि 08 गांवों को पहले से ही गोद ले रखा है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की स्वास्थ्य, पर्यावरण, सामुदायिकता, साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता सरीखे कैंपेन को समय-समय पर अवेयरनेस कैंप चलाता है। प्रो. सिंह डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में महिला सशक्तिकरण को लेकर हुए प्रोगाम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगडे, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन आदि की मौजूदगी रही। डेंटल कॉलेज के स्टुडेंट्स ने जब सोच बदलती है, तो समाज बदलता है और दूरदर्शन मोड से स्मार्ट टीवी मोड तक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटकों में अभिलीन कौर, अर्हंत जैन, वंशिका त्यागी, वर्निका, प्राजक्ता जैन, ऋषभ जैन आदि शामिल रहे।
डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में महिला सशक्तिकरण पर हुए जब सोच बदलती है, तो समाज बदलता है नुक्कड़ नाटक यह संदेश देने में सफल रहा, महिलाओं को हक़ देने की नहीं, बल्कि उसकी बराबरी को स्वीकार करने की ज़रूरत है। औरत किसी से कम नहीं है, बस उसे सम्मान और समान मंच की आवश्यकता है। दूरदर्शन मोड से स्मार्ट टीवी मोड तक नुक्कड नाटक के जरिए समाज की सोच में महिलाओं के प्रति आए बदलाव और समाज और राष्ट्र की प्रगति में महिलाओं की भूमिका पर को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया। डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन ने कहा, आज महिलाएं विज्ञान, चिकित्सा, कला और शिक्षा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है, हम उन्हें बराबरी का मंच प्रदान करें, जहां वे अपने विचार और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के इंटर्न- आदित्य चौधरी, अनीश कुमार सिंह, अंशिका और अपूर्वा के संग-संग 100 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन अभिलीन कौर ने किया।