
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के गंगा चैंपियंस क्लब की ओर से चला स्वच्छता, पौधारोपण, नुक्कड़ नाटक, मृदा-जल सैंपलिंग अभियान
विश्व पृथ्वी दिवस पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के गंगा चैंपियंस क्लब ने गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा किनारे सफाई कैंपेन चलाया। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत स्टुडेंट्स ने सफाई के संग-संग न केवल पौधे रोपे, बल्कि गंगा घाट पर दुकानदारों को पौधे भी उपहार स्वरूप भेंट किए। गंगा चैंपियंस क्लब ने नुक्कड़ नाटक के अलावा जल-मृदा की सैंपलिंग भी की। इस अभियान में एग्रीकल्चर कॉलेज के करीब 50 स्टुडेंट्स ने हिस्सा लिया। गंगा चैंपियंस क्लब ने संकल्प दोहराते हुए कहा, यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि धरती मां को बचाने का हमारा संकल्प है। आज का हर छोटा प्रयास आने वाले कल को सुरक्षित बनाएगा। सफाई कैंपेन गंगा चैंपियंस क्लब के उपाध्यक्ष मुकुन्द सिंह की अगुवाई में चला। पौधारोपण की कमान स्टुडेंट लोचन व्यास ने संभाली, जबकि पौधादान अभियान रक्षित ज्योति और प्रियांशु की देखरेख में चला। ब्रजघाट पर आम और जामुन के पौधे रोपित किए गए।
नुक्कड़ नाटक और अवेयरनेस आनन्द राज के निर्देशन में हुआ। इन छात्रों को कॉलेज के डीन प्रो. प्रवीन कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये छात्र नोडल अधिकारी प्रो. गणेश दत्त भट्ट, प्रो. महेश सिंह, डॉ. ब्रजपाल सिंह राजावत, डॉ. नेहा सिंह आदि के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर गए थे। उल्लेखनीय है, केन्द्र सरकार की ओर से संचालित नमामि गंगे प्रोजेक्ट का तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के संग एमओयू साइन है। डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह कहते हैं, नमामि गंगे कैंपेन के प्रति यूनिवर्सिटी बेहद संजीदा है। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के स्टुडेंट्स की टीम नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बीते वर्ष भी गढ़मुक्तेश्वर गई थी। गंगा चैंपियंस क्लब में शुभ्रा सिंह, मनी कुमारी, प्रेरणा जैन, आदित्य औलख, हार्दिक जैन, मो. अनस आदि की सक्रिय भागीदारी रही।