टीएमयू के प्रो. राजुल रस्तोगी इन्नोवेटिव रिसर्चर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

TMU's Prof. Rajul Rastogi honored with Innovative Researcher of the Year Award

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन एवम् रेडियोलॉजी एक्सपर्ट प्रो. राजुल रस्तोगी की झोली में एक और बड़ी उपलब्धि आई है। प्रो. राजुल रस्तोगी को साइंटिफिक लॉरेल्स की ओर से इन्नोवेटिव रिसर्चर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. राजुल रस्तोगी के हाई इंपैक्ट 212 रिसर्च पेपर्स, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंसेज़ में निरंतर सहभागिता के संग सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों, मेडिकल साइंसेज़ में उनके योगदान और ग्लोबल फ़ेलोशिप और मेंबरशिप्स, हैल्थकेयर इन्नोवेशन, रिसर्च और मेंटरशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन, देश-विदेश में रेडियोडायग्नोसिस और मेडिकल एजुकेशन को आगे बढ़ाने में उनकी सक्रिय लीडरशिप सरीखें कार्यों के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। रेडियोडायग्नोसिस के प्रोफेसर के रूप में डॉ. रस्तोगी ने सैकड़ों पीजी स्टुडेंट्स और यूथ रिसर्चर्स का मार्गदर्शन किया है और साक्ष्य-आधारित शिक्षा एवम् नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। स्वास्थ्य सेवा शिक्षा, प्रशिक्षण और विकास में उनके योगदान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मंचों पर मान्यता मिली है।

उल्लेखनीय है, डॉ. रस्तोगी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 212 रिसर्च पेपर्स पब्लिशन के संग-संग 210 रिसर्च पेपर्स और व्याख्यान की प्रस्तुति भी दे चुके हैं। उनके 16 मेडिकल बुक्स में 50 अध्याय शामिल हैं। उनके शोध निरंतर डायग्नोस्टिक इमेजिंग को आगे बढ़ाने और पेशेंट केयर में डायग्नोस्टिक अनुप्रयोगों में सुधार पर केंद्रित रहे हैं। डॉ. रस्तोगी को रेडियोलॉजी में युवा वैज्ञानिक होने के लिए डॉ. वीपी लखनपाल गोल्ड मेडल- 2004, भारतीय रेडियोलॉजिकल इमेजिंग एसोसिएशन की ओर से केएम राय मेमोरियल ओरेशन पुरस्कार- 2010, अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी और भारतीय रेडियोलॉजी एवम् इमेजिंग कॉलेज की ओर से फेलोशिप अवार्ड मिल चुके हैं। मार्क्विस हूज़ हू इन द वर्ल्ड-2012, कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट फॉर टॉप 100 हेल्थ प्रोफेशनल्स- 2012, आईआरआईए, आईसीएमआर, सीएसआईआर, केएसआर की मान्यता भी प्राप्त है। सियोल, दक्षिण कोरिया में एएसएमआरएम/आईसीएमआरआई सम्मेलनों में सम्मानित हो चुके हैं। साथ ही 2025 में भारत का अग्रणी स्वास्थ्य सेवा शिक्षा नवप्रवर्तक पुरस्कार, स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण और विकास में उत्कृष्टता पुरस्कार, शैक्षणिक उत्कृष्टता और मार्गदर्शन पुरस्कार भी उनकी झोली में हैं।