रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद से संबद्ध टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन को 2024 के लिए फिलैन्थ्रपिस्ट पुरस्कार से नवाजा गया। प्रो. जैन की झोली में रिसर्च के 214 आर्टिकिल्स, 15 पुस्तकें, 4 प्रोजेक्ट्स और 12 रिसर्च अवार्ड हैं। वह पुस्तकालय को अब तक 200 पुस्तकें डोनेट कर चुके हैं। यह पुरस्कार टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन और यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। टिमिट के छात्र काव्य मित्तल को वर्ष 2023-2024 में पुस्तकालय का सर्वाधिक उपयोग करने के लिए बेस्ट लाईब्रेरी यूजर अवार्ड दिया गया। उल्लेखनीय है, राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के तहत केन्द्रीय पुस्तकालय और तीर्थकर महावीर इन्स्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में एब्सकोहॉस्ट: एकेडमिक सर्च इलाइट और एब्सकोहॉस्ट: डेंटिस्ट्री एंड ओरल साइंस सोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, शोद्यकर्ताओं और छात्रों को शैक्षिणिक शोद्य में उच्च गुणवत्ता और प्रमाणिकता के स्रोत उपलब्ध कराना है। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन ने बताया कि ईब्स्काहोस्ट पर शोद्य कार्य हेतु ई. जर्नल टैक्स्ट और ऑडियों उपलब्ध है। यह तकनीक का युग है इसलिए आप सभी को तकनीक से भी अपडेट होना जरूरी है, ईबस्कोहोस्ट के उपयोग से शोध कार्य में गुणवत्ता के साथ नवीनता भी आएगी।
एब्सकोहोस्ट कम्पनी के अतिथि वक्ता एवम् ट्रेनिंग मैनेजर रितेश कुमार ने कहा कि एब्सकोहोस्ट अकादमिक सर्च एलीट विभिन्न विषयों पर विस्तृत शैक्षणिक लेख, शोद्यपत्र और रिपोर्ट तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे छात्रों और शोधकर्ताओं को अपने क्षेत्र में अद्यतन जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होने प्रतिभागियों को अपने लेख को सर्च करना, संरक्षित करना, किसी विशेष जर्नल के लेखों को प्राप्त करना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैनेंजमेन्ट कॉलेज से डॉ. नितिन कुमार अग्रवाल, डॉ. केके पाण्डेय, डॉ. अंशुल, डॉ. रेनू, डॉ. बिन्दु मालवीय, मिस ज्योति, मिस काजल शर्मा, मिस आंकाक्षा अरोरा, श्री विवेक बिरला के अलावा श्री कमल सिंह, श्री अंकित चौधरी आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व डेन्टल कालेज एण्ड रिसर्च सेन्टर में एब्सकोहॉस्ट: डेंटिस्ट्री एंड ओरल साइंस सोर्स, जबकि फार्मेसी कॉलेज में वोल्टर क्लूवर: अप-टू-डेट डाटाबेस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के तहत टूल एंड टेक्नोलॉजी फॉर मैग्जिमाइजिंग एकेडमिक विजिवल्टी एंड इम्पैक्ट ऑफ रिसर्च आउटपुट पर वेबिनार में आईआईटी, दिल्ली के चीफ लाइब्रेरियन डॉ. नबी हसन ने मैपिंग, बिबलियोग्राफिक, साइंटोमैट्रिक, साइटेशन एनालिसिस, इंडेक्स, टूल्स, केस स्टडी आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। बेविनार में रिसर्च पर हुई क्विज प्रतियोगिता में रिसर्च स्कॉलर आकाक्षां अरोरा अव्वल रहीं। क्विज प्रतियोगिता में करीब 100 से अधिक फैकल्टीज़ और रिसर्च स्कॉर्ल्स ने प्रतिभाग किया। डॉ. हसन ने टीएमयू के आईआरएनआईएस पोर्टल के बारे में प्रतिभागियों को गहनता से जानकारी दी।