टीएमयू के शक्ति समन्वय में नारी शक्ति के दिव्य स्वरूप की प्रस्तुति

TMU's Shakti Samvaad showcases the divine form of women's power

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स विभाग की ओर से शक्ति समन्वयः हारमोनी ऑफ पॉवर पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स विभाग की ओर से शक्ति समन्वयः हारमोनी ऑफ पॉवर पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नौ देवी रूप- शक्ति स्वरूप, रामलीला मंचन, डांडिया और गरबा नृत्य, भजन प्रस्तुति आदि कार्यक्रमों के जरिए अपनी सृजनात्मकता, उत्साह और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नारी शक्ति के दिव्य स्वरूप को भावपूर्ण ढंग से अभिव्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नव्या उपाध्याय एंड टीम के स्वागत नृत्य और गीत से हुई,। नौ देवी रूप- शक्ति स्वरूप की प्रस्तुति में तनिषा अग्रहारी ने मां शैलपुत्री, पूजा पाल ने मां चंद्रघंटा, प्रेरणा ने मां कुष्मांडा, मुस्कान ने मां ब्रह्मचारिणी, राज नंदनी ने मां कालरात्रि, इफ़्फ़त चौधरी ने मां गौरी, नाज़मी ने मां स्कंदमाता, दीपिका ने मां कात्यायनी और निष्ठा ने मां सिद्धिदात्री की भूमिका निभाई। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में पैथोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि, पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स की एचओडी डॉ. रुचि कांत आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

रामलीला मंचन में नंदनी और आदित्य शर्मा ने वाचक, जबकि कार्तिक ने श्रीराम, दीपिका ने माता सीता, दर्श चौधरी ने लक्ष्मण, राही ने हनुमान, यतेन्द्र वर्मा ने रावण, विकास यादव ने शूर्पनखा, चमन पाल ने मेघनाद, मुजम्मिल ने विभीषण, दीपक ने हिरण और अनुराग ने जटायु के किरदार की सजीव प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। डांडिया में तनिषा अग्रहारी, इफ़्फ़त चौधरी, नव्या उपाध्याय, राज नंदनी, प्रेरणा और आयुषी, जबकि गरबा नृत्य में भूमिका, मीनाक्षी, महक और दीपिका की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि चीफ प्रॉक्टर एवम् लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सुशील कुमार सिंह के संग-संग ,एचओडीज़- श्री राकेश यादव, श्री रवि कुमार, श्री अमित बिष्ट फैकल्टीज़- डॉ. शिवशरण सिंह, श्रीमती शिखा पालीवाल, डॉ. वर्षा राजपूत, डॉ. अर्चना जैन, श्री शिवम अग्रवाल, श्री बैजनाथ दास, सुश्री साक्षी बिष्ट, श्री सौरभ सिंह श्री योगेश कुमार के संग-संग साथ ही डीएलटी, बीएससी एमएलटी, एमएससी एमएलटी और शोधार्थियों शामिल रहे।