- मेरे,पृथ्वी और मार्श के लिए टीम को बड़े स्कोर तक या उससे पार पहुंचाना अहम
- लक्ष्य पाने के बेहद करीब पहुंच कर चूकना वाकई बहुत परेशान करता है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : डेविड वॉर्नर मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुडऩे के बाद 2022 आईपीएल में उसकी बल्लेबाजी की अहम कड़ी साबित हुए हैं। वॉर्नर सात मैचों में तीन अद्र्धशतकों सहित 264 रन बनाने के साथ दिल्ली के लिए रन बनाने में अपने सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। लखनउ सुपर जायंटस के हाथों पिछले मैच में छह रन से मिली हार के बाद वॉर्नर अपनी दिल्ली कैपिटल्स टीम को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में बृहस्पतिवार को सनराइजर्स के खिलाफ जीत दिला कर जीत की राह पर लौटाने को बेताब हैं। दिल्ली के नौ मैचों से आठ अंक है और जबकि हैदराबाद के इतने ही मैचों से दस अंक हैं। पिछले सीजन तक वॉर्नर हैदराबाद के लिए खेले थे।
दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा आईपीएल में अब तक के अभियान की बाबत वॉर्नर ने कहा, ‘यदि आप हमारी टीम के अब के नतीजों पर निगाह डालेंगे तो पाएंगे कि हम बड़े स्कोर का पीछा करते उसके बहुत करीब पहुंच कर चूके। लक्ष्य पाने के बेहद करीब पहुंच कर चूकना वाकई बहुत परेशान करता है। अब हम जहां हैं उससे आगे बढऩे और प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बेशक हमें अब हर मैच जीतना होगा। अंकों के लिहाज से हम हैदराबाद और पंजाब के लगभग खासे करीब है। हम यदि सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देते हें तो हमारा पलड़ा भारी हो सकता है। दरअसल अंक तालिका में कई टीमें बहुत हद तक के करीब हैं और हम आईपीएल में बाकी टूर्नामेंट को लेकर रोमांचित हैं। जहां अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच की बात है इसमें भी मैं एक प्रकिया को पूरा करंगा खुद को इसके लिए तैयार करुंगा। जहां तक बात अपने सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ के साथ खेलने की है तो पिछले मैच में हम दोनों सस्ते में आउट होने के बावजूद टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे। मेरे, पृथ्वी या फिर मिचेल मार्श के लिए अहम होगा 80-90 रन बना या फिर शतक जड़ कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना या फिर उसके पार पहुंचाना। बाकी सभी टीमों का फोकस यही होगा। जो भी मौजूदा आईपीएल में बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है जिसका शीर्ष क्रम रन बना रहा है। इनकी जीत में दो खिलाड़ी ही इन मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं। आपकी जीत के लिए इन खिलाडिय़ों का बल्ले से चमक दिखाना जरूरी है।