शशांक त्यागी
गाजियाबाद : बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव त्यागी व सचिव वरुण त्यागी ने 18 जनवरी 2026 को गाज़ियाबाद कचहरी परिसर में सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुचारु व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार पेड़ों की छटाई का कार्य कराया गया। साथ ही परिसर के उपयुक्त एवं आवश्यक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु लाइट लगाने का कार्य भी सम्पन्न कराया, जिससे आवागमन करने वाले अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके।





