भारत को सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए तीसरा व अंतिम वन डे जीतना जरूरी

  • क्राइस्टचर्च में भी बारिश की आशंका, मैच कम ओवर हुआ तो भी दबाव भारत पर
  • न्यूजीलैंड पहला वन डे जीत और दूसरा बेनतीजा खत्म होने से 1-0 से आगे
  • भारत के फिर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हुड्डïा और सुंदर के साथ उतरने की उम्मीद
  • आलोचकों के निशाने पर पंत और सूर्य कुमार यादव

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को मेजबान आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज एक एक से ड्रॉ की बराबरी पर खत्म करने के लिए अब क्राइस्टचर्च में बुुधवार को तीसरा और अंतिम वन डे क्रिकेट मैच हर हाल में जीतना होगा। मौसम विभाग ने क्राइस्टचर्च में भी बुधवार को बारिश की भविष्यवाणी की है। बारिश के कारण यदि यह मैच भी धुला धुल गया तो भी न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर लेगा। न्यूजीलैंड ने भारत से पिछले पांच में चार वन डे जीते हैं। मेजबान न्यूजीलैंड ने 2020 में भी मेहमान भारत का वन डे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। ऐसे में भारतीय टीम के साथ उसका हर मुरीद यही दुआ करेगा कि सीरीज का यह तीसरा और अंतिम वन डे निर्विघ्न पूरा हो और भारत इसका समापन जीत के साथ करे । भारत ने इससे पहले पहला मैच बारिश के चलते रद्द होने के बाद मेजबान टीम से दूसरा मैच जीत और बारिश के कारक तीसरा डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर ‘टाईÓ रहने के कारण तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।

बारिश की आशंका के चलते क्राइस्टचर्च में कम ओवरों का मैच मुमकिन है। बावजूद इसके दबाव भारत पर ही होगा क्योंकि एक तो सीरीज का पहला मैच हार कर वह 0-1 से पीछे है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और धुरंधर विराट कोहली आराम दिए जाने के कारण उसे उपलब्ध नहीं है। हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च की पिच हालांकि तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों की मददगार रहती है। बहुत उम्मीद यही है कि भारत और न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च में अपनी उसी एकादश के साथ उतरे जो कि हैमिल्टन में दूसरे वन डे में खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम में पहले वन डे में शतक जडऩे वाले टॉम लैथम, ओपनर डेवॉन कॉनवे और मिचेल सेंटनर की मौजूदगी को देखते हुए भारत के दीपक हुड्डïा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो ऑफ स्पिन ऑलराउंडरों के साथ ही उतरने की संभावना ज्यादा है। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एकादश में शामिल करने का जोखिम उठाएगा।

कप्तान शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के अद्र्बशतकों से भारत ऑकलैंड में पहले वन डे में 50 ओवर में सात विकेट पर 306 रन का पहाड़ का स्कोर बनाने के बाद अपने गेंदबाजों की नाकामी के चलते न्यूजीलैंड से शुक्रवार को सात विकेट से हार सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है। भारत ने रविवार को हैमिल्टन में दूसरे वन डे को बारिश के कारण 12.5 ओवर के बाद बेनतीजा समाप्त घोषित किए जाने के समय न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। दनादन क्रिकेट के दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भारत के सूर्य कुमार यादव ने वन डे में जलवा दिखा पाने में नाकाम रहने के कारण आलोचकों के निशाने पर थे। बारिश के कारण मैच रोके जाने से पहले सूर्य ने मात्र 25 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से अविजित 34 रन बनाकर अपने आलोचकों को जवाब देने और सीरीज के पहले मैच में अद्र्धशतक जमा चुके और 42 गेंदों पर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 45 रन बनाकर भारत के फिर बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। भारत के लिए इस सीरीज में कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने 2019 के वन डे विश्व कप से1267 रन बनाए हैं और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने तब से वन डे 658 रन बनाए हैं।

दरअसल सूर्य कुमार यादव के साथ ऋषभ धवन भी वन डे में अपनी क्षमता के मुताबिक बड़ी पारी न खेल पाने के कारण फिलहाल क्रिकेट समीक्षकों के निशाने पर हैं। सूर्य और ऋषभ फार्मेट चाहे भी हो सिर्फ और सिर्फ दे दनादन के अंदाज में ही खेलने से यकीन करते हैं और इन दोनों ने अपनी इसी अंदाज में अपने बूते भारत को कई मुश्किल मैच जिताए भी हैं। सूर्य और ऋषभ दोनों जानते हैं कि बहुत ‘तेज दौडऩे’ की कोशिश में गिरने की आशंका भी उतनी ज्यादा होती है। सूर्य और ऋषभ जब दे दनादन अंदाज में टीम इंडिया को जिताते हैं तो सबसे बड़ी ताकत नजर आते हैं। बदकिस्मती ये दोनों कहीं सस्ते में आउट हो जाते हैं तो तो फिर यही उनकी भारत की सबसे बड़ी कमजोर नजर आने लगती है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में मेजबान न्यूजीलैंड ने अब तक खेले 11 वन डे मैचों में से 10 जीते और मात्र एक हारा है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पिछले तीनों मैच जीते हैं। ऐसे में कप्तान शिखर धवन लगातार तीसरी बार टॉस हारे तो भारत को बड़ा स्कोर बनाना होगा। भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह वन डे सीरीज 2023 भारत में होने वाले वन डे विश्व कप की तैयारी का पहला पड़ाव है।

भारत के लिए पहले वन डे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीनों विकेट भले ही तेज गेंदबाज उमरान मलिक और शार्दूल ठाकुर ने बांटे लेकिन नौजवान अर्शदीप सिंह भारत के तीनों तेज गेंदबाज खासे महंगे साबित हुए हैं। हैमिल्टन में सीरीज का दूसरा वन डे बारिश के कारण अधूरा बेनतीजा समाप्त होने से न्यूजीलैंड फिन एलन और माइकल ब्रैसवेल को वन डे में और मौका देने के लिए बुधवार को तीसरे और अंतिम वन डे में भारत के खिलाफ एकादश में और मौका देना चाहेगी। ये दोनों वन डे में अब तक ज्यादार कम रैंक वाली टीमों के खिलाफ खेले हैं। कप्तान केन विलियमसन, डेवॉन कॉनवे और टॉम लैथम को छोड़ न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कम अनुभवी ही नजर आती है। ऐसे में एलन की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ अगले साल के शुरू में वन डे सीरीज से पहले अपनी छाप छोडऩे की होगी। ब्रेसवेल ने दूसरे वन डे में एडम मिल्न की जगह न्यूजीलैंड की एकादश में जगह बनाई थी।
मैच का समय : सुबह सात बजे से (भारतीय समयानुसार)