हॉट सिटी गाजियाबाद में ‘अपनी जमीन-अपना आसमान’ के सपने को पूरा करने के लिए जल्द ला रहा है आवास विकास भूखंडों की योजना

To fulfill the dream of 'Apni Zamin-Apna Aasman', Hot City is soon bringing a scheme of housing development plots in Ghaziabad

मोहित त्यागी

  • हॉट सिटी के नाम से मशहूर गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबको आवास देने की मंशा के अनुरूप, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लोगों को अपनी अपनी जमीन पर आशियाना बनाने का सपना पूरा करने के लिए जल्द ला रहा है भूखंडों की योजना।
  • परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना में भूखंडों की यह योजना आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह के दिशा-निर्देश पर जल्द लेगी धरातल पर मूर्त रूप।

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबको आवास देने की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद निरंतर कार्य कर रहा है, समय-समय पर वह विभिन्न आवासीय योजना लाने का कार्य कर रहा है। उसी कड़ी में आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह के दिशा-निर्देश पर हॉट सिटी गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में बहुत जल्द ही डेढ़ सौ भूखंडों की एक योजना धरातल पर मूर्त रूप लेने वाली हैं। आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह के द्वारा आम आदमी का अपनी जमीन-अपना आसमान का सपना पूरा करने के उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की गाजियाबाद स्थित सिद्धार्थ विहार योजना के सेक्टर 10 में जल्द ही लगभग डेढ़ सौ आवासीय प्लॉट की योजना लाने को विभाग ने मंजूरी दे दी हैं।

आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने पहले तो गाजियाबाद में वसुंधरा योजना शुरूआत करने कार्य किया था, फिर वर्ष 2003 में सिद्धार्थ विहार योजना शुरू की थी। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ विहार में आने वाली भूखंडों की इस योजना में आवासीय भूखंड का साइज लगभग 72 मीटर से लेकर के 112 वर्ग मीटर तक रहेगा। यह भूखंड सिद्धार्थ विहार के सेक्टर 10 में लगभग 10 एकड़ भूमि पर बनाये गये हैं, जिसमें आम लोगों के लिए लगभग डेढ़ सौ आवासीय भूखंड की योजना जल्द आ रही है, ये प्लॉट आम जनमानस के लिए परिषद के द्वारा तय की गयी सामान्य दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनके आवंटन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू की जायेगी। अजय कुमार मित्तल ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में ग्रुप हाउसिंग के कई बड़े भूखंड पहले से ही आवंटित किये जा चुके हैं, जिन भूखंडों पर कई नामी-गिरामी बिल्डरों ने छोटे व बड़े बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण किया और कई बिल्डर फ्लैटों का निर्माण अभी कर ही रहे हैं। लेकिन आम जनमानस के लिए बेहद आवश्यक भूखंडों की यह योजना कई वर्षों के बाद लायी जा रही है और भूखंडों की यह योजना भी केवल और केवल आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह के संकल्प, मार्गदर्शन दिशा-निर्देश के चलते ही धरातल पर आ रही है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सिद्धार्थ विहार में आने वाली इस योजना से लगभग डेढ़ सौ परिवारों का गाजियाबाद जैसे विश्व प्रसिद्ध हॉट सिटी में अपने सपनों का आशियाना बनाने का सपना धरातल पर मूर्त रूप लेगा और यह योजना परिषद की झोली को भरने का कार्य भी करेगी।