बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के मध्यप्रदेश में भी चलाया जा रहा है, राष्ट्रीय पोषण माह

To overcome the problem of malnutrition in children, National Nutrition Month is also being run in Madhya Pradesh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

झाबुआ : बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के मकसद से प्रदेश में भी राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे अभियान में मुख्य रूप से पोषण भी पढ़ाई भी, एनीमिया की रोकथाम, विकास की निगरानी और समग्र पोषण की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देवास से हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन कार्यक्रमों में महिलाएं बढ़चढ़कर भाग ले रही हैं।

झाबुआ में पोषण माह के अन्तर्गत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक ललिता शाह द्वारा स्तनपान के बारे मे समझाया गया एवं गांव मे ही मिलने वाली हरी सब्जियो, अनाज से किस तरह पोष्टिक व्यंजन बनाकर कुपोषण को कम किया जा सकता है तथा पोष्टिक भोजन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।