रविवार दिल्ली नेटवर्क
आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस यानि टाइगर डे है। इस मौके पर टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में कई आयोजन हो रहे हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किए कार्यक्रम में वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वन कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को एक बार फिर टाइगर स्टेट बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्य प्रदेश सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है, जहां बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सात टाइगर रिजर्व हैं और करीब 25 लाख पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश को देश में टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल है क्योंकि यहां देश में सबसे ज्यादा 785 बाघ है।