श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के कल तीन वर्ष पूरे- वाराणसी में उत्सव शुरू

Tomorrow marks three years of construction of Shri Kashi Vishwanath Dham Corridor - celebrations begin in Varanasi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के तीन वर्ष पूरे होने के सिलसिले में वाराणसी में उत्सव शुरू हो गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि आज से महारुद्र पाठ शुरू हो गया है, जबकि कल एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा की थीम प्रयागराज महाकुंभ पर आधारित है। शोभायात्रा में महाकुंभ के प्रति आस्था और संस्कृति का संगम दिखेगा। साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रहों और नंदी अभिषेक किया जाएगा।