- स्टार्क के ‘पंजे’, मार्श के तूफानी अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया दस विकेट से जीता
- ऑस्ट्रेलिया ने वन डे सीरीज में पाई एक-एक की बराबरी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा (13), उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (0), सूर्यकुमार यादव (0), केएल राहुल(9) और हार्दिक पांडया (1) सहित अपने शीर्ष क्रम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह ढहना भारत को ले डूबा। मैन ऑफ दÓ मैच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ‘पंजे’ और मिचेल मार्श के अविजित तूफानी अद्र्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार कर भारत को रविवार को विशाखापट्टïनम में दूसरे वन डे क्रिकेट मैच में 39 ओवर के बाकी रहते दस विकेट से करारी शिकस्त दे तीन मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी पा ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वन डे मैच 61 गेंदों के बाकी रहते पांच विकेट से जीता था। इस मैच का फैसला कुल 37 ओवरों में हो गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया अब बुधवार को चेन्नै में खेले जाने वाला निर्णायक मुकाबला खासा दिलचस्प रहने की उम्मीद है।
मिचेल स्टार्क (5/53) की अगुआई में स्यां एबट(3/23) और नाथन एलिस (2/13) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज की त्रिमूर्ति ने भारत को मात्र 26 ओवर में 117 रन पर ढेर कर अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को साबित किया। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच में अपनी धरती पर यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। भारत का कुल मिलाकर अपने घर में वन डे में चौथा सबसे कम स्कोर है। मिचेल स्टार्क ने अपना 109वां अंतर्राष्टï्रीय वन डे मैच खेलते हुए अपने करियर में नौवीं बार पांच विकेट चटकाने का गौरव पाया। अब वह वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने में पाकिस्तान के वकार युनूस (13) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (11) के बाद तीसरे नंबर हैं। कप्तान रोहित सहित भारत के मात्र चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच पाए जबकि तीन तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
जवाब में मिचेल मार्श और ट्रेविज हेड की सलामी जोड़ी ने 11 ओवर में 121 रन की तूफानी अटूट भागीदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बिना कोई विकेट खोए एकतरफा और दमदार अंदाज में मैच जिता दिया। मार्श 36 गेंद खेल कर छह छक्कों और छह चौकों की मदद से 66 और ट्रेविज हेड 30 गेंद खेल कर दस चौकों की मदद से 51 रन बनाकर अविजित रहे। हेड जब 46 रन पर थे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 112 तथा तब लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर मोहम्मद शमी ने बाउंड्री के करीब उनका कैच टपकाया। मार्श ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर पारी के आठवें और हार्दिक पांडया के पहले ओवर में तीन छक्के जड़ कर मात्र 28 गेंदों में कुल पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना अद्र्बशतक पूरा किया। वहीं हेड ने 29 गेंद खेल कर अक्षर पटेल की गेंद पर दो रन ले दस चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। मार्श ने तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया की गेंदों पर तीन, मोहम्मद शमी की गेंदों पर दो तथा बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर एक छक्का जड़ा।
अनुभवी विराट कोहली (31 रन, 35 गेंद, चार चौके) और बाएं हाथ के अक्षर पटेल (अविजित 29 रन, 29 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को छोड़ कर भारत के बाकी बल्लेबाज रविवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों खासतौर पर स्टार्क के खिलाफ टिक ही नहीं पाए। विराट ने कप्तान रोहित शर्मा (13 रन, 15 गेंद, दो चौके) दूसरे विकेट के लिए 29 और रवींद्र जडेजा (16 रन, 39 गेंद, एक चौका) के साथ आउट होने से पहले 22 रन की भागीदारी की। ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारत के बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने उनके आठवें और अंतिम ओवर में निशाना बना दो जोरदार छक्के जड़े और इस ओवर में उन्होंने सबसे ज्यादा 14 रन दिए। भारत के शीर्ष क्रम में छह दाएं हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी का ऑस्ट्रेलिया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने खूब लाभ उठाया और अपनी तेजी से स्विंग और कोण बनाती गेंदों से खूब परेशान किया। शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव को स्टार्क ने लगातार दूसरे वन डे में अपनी कोण बनाती गेंद पर आउट किया। सूर्य कुमार यादव का लगातार दूसरे वन डे में स्टार्क की कोण बनाती गेंद पर खाता खोले बिना आउट होना जरूर भारत के लिए चिंता का सबब है।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रफ्तार के साथ गेंदों को खतरनाक ढंग से स्विंग करा अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल (0) को पाइंट पर मरनस लबुशेन के हाथों कैच कराने के बाद तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों में पहले कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, 15 गेंद, 2 चौके) को पहली स्लिप में कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया और अगली ही बेहतरीन तेजी से भीतर आती गेंद पर सूर्य कुमार यादव (0) और फिर अपने अगले ओवर में ठीक ऐसी ही गेंद पर केएल राहुल (9) को एलबीडब्ल्यू आउट कर 8.4 ओवर में उसके शुरू के चार विकेट मात्र 48 रन पर निकाल कर भारत की कमर ही तोड़ दी। स्टार्क से प्रेरणा लेकर अगले और अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मउनके साथी गेंदबाज स्यां एबट ने हार्दिक पांडया(1) को ऑफ स्टंप के बाहर शॉट खेलने को मजबूर कर भारत की आधी टीम को 49 रन पर पैवेलियन लौटा दिया। स्टार्क ने शुरू में लगातार छह ओवर फेंके तब उनका गेंदबाजी विश्लेषण था 6-1-31-4। स्टार्क ने अपने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर भारत की पहली पारी 26 ओवर में समेटने अहम भूमिका अदा की। स्टार्क से लगातार छह ओवर फिंकवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ नेे आराम देने के बाद कैमरून ग्रीन को मोर्चे पर लगाया। फिर दूसरे छोर से पारी के 16 वें ओवर में गेंद नवोदित नाथन एलिस को सौंप दी और उनकी दूसरी ही हल्की से भीतर आई गेंद को फ्लिक करने के फेर में विराट कोहली (31 रन, 35 गेंद, चार चौके) और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित कर दिया। विराट के रूप में भारत ने छठा विकेट 71 रन पर खो दिया। रवीन्द्र जडेजा (16 रन, 39 गेंद, एक चौका) एलिस के तीसरे ओवर की उम्मीद से ज्यादा उछली गेंद को डीप थर्ड मैन के बीच से निकालने के फेर में विकेट कीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा आउट होकर पैवेलियन लौट गए और भारत ने 20 ओवर में सात विकेट विकेट 91 रन पर गंवा दिए । स्यां एबट ने अपने छठे ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव(4) हेड के हाथों कैच कराने के बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद शमी (0) को विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच करा भारत का स्कोर 25 ओवर में नौ विकेट पर 103 कर दिया। स्टार्क ने अपने आठवें ओवर की कोण बनाती गेंद पर मोहम्मद सिराज(0) को बोल्ड कर भारत की पारी 117 पर समेट दी।