रविवार दिल्ली नेटवर्क
मनाली : नवंबर का महीना धीरे धीरे बीतता जा रहा है लेकिन पहाड़ों पर अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है जिसका असर ना केवल फसलों पर बल्कि यंहा के पर्यटन कारोबार पर भी असर देखने को मिल रहा है । बात करें यदि हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक पर्यटन नगरी मनाली की तो यहां पर भी बारिश और बर्फबारी न होने का असर साफ़ देखने को मिल रहा है । घाटी में लंबे अरसे से बारिश और बर्फबारी न होने से यंहा के पहाड़ों भी सूखे नज़र आ रहे हैं । इसके साथ ही मनाली में बर्फवारी के दीदार के लिए पहुंचे सैलानी भी मायूस नज़र आ रहे हैं ।
पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी क्रिस ठाकुर और किशन चंद ने कहा कि घाटी में लंबे अरसे से बारिश और बर्फ़बारी नहीं हुई है जिसके कारण उनके पर्यटक कारोबार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि दशहरा और दीपावली में सैलानियों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन उसके बाद अब एक बार फिर सैलानियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है ।उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं और जितनी जल्दी घाटी में बर्फ़बारी होगी उतना ही लाभ उनके पर्यटन कारोबार को होगा।