रविवार दिल्ली नेटवर्क
मनाली : दिसम्बर का महीना आरम्भ हो गया है ऐसे में अब न्यू ईयर और क्रिसमस को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ।वंही अब पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने भी अपनी तैयारियाँ आरम्भ कर दी है ।मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों की और से भी सैलानियों को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं ।वंही सैलानियों ने भी अब मनाली का रुख़ करना आरम्भ कर दिया है जिसके चलते अब मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थल भी सैलानियों से गुलज़ार होने लगे हैं ।
हालाँकि घाटी में अभी तक पर्याप्त मात्रा में बर्फ़बारी नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद काफ़ी संख्या में पर्यटक मनाली का रुख़ कर रहे हैं । ऐसे में यदि आने वाले दिनों में घाटी में न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले बर्फ़बारी होती है तो कन्ही न कन्ही सैलानियीं की संख्या में और जायदा इजाफ़ा देखने को मिल सकता है ।मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े पर्यटन कारोबारी गगन अवस्थी ,प्रवीण सूद और नरेंद्र अंगारिया ने कहा की मनाली में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर पर्यटन कारोबारियों ने अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी है ।