मोहित त्यागी
- नए साल के जश्न पर दिल्ली में होंगे करीब 25000 कार्यक्रम- CTI
- नए साल पर विभिन्न क्षेत्रों के 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार
- नए साल की खरीदारी के लिए बाजार दे रहे हैं 20 से 50% तक डिस्काउंट ऑफर
- दिल्ली के बाजार नए साल के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं।
व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री – सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल के अनुसार, कमला नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्स, करोल बाग जैसे कुछ बाजारों में खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है, इस साल नये साल के अवसर पर अच्छा खासा रेस्पोरेंस मिल रहा है,
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक कुछ बाजार 20 से 50% तक की छूट दे रहे हैं और ज्यादातर दुकानें अच्छी बिक्री के आंकड़े पेश कर रही हैं।
सीटीआई ने नए साल के मौके पर दिल्ली में करीब 25000 कार्यक्रमों के साथ करीब 1000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है.
सीटीआई के महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट, डीजे साउंड, आर्केस्ट्रा, खाद्य उद्योग, कैटरिंग, कलाकार, फूल उद्योग, उपहार, आभूषण, परिधान जैसे विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा।