रविवार दिल्ली नेटवर्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी खबर आते ही व्यापारियों में काफी खुशी की लहर फैल गई। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने सरकार का इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा इससे महंगाई को लगाम लगेगी और आने वाले समय में जो आर्थिक व्यवस्था खराब हो रही है उसमें भी सुधार आएगा।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि व्यापारी काफी समय से यह सरकार से यह मांग कर रहे थे।