रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंगेर : मुंगेर जिले में बाढ़ में अब तक चार व्यक्तियों के डूबने की खबर मिली है ।चारों शवों को आज मुंगेर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया । दो छात्रों का शव लोहची ग्राम से, एक छात्र का शव हसनपुर गांव से और एक ग्रामीण का शव बरियारपुर से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। इस बीच मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने आज अपराह्न मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचकर बाढ़ में जन गंवानेवाले सभी चार के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।
भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने बाद में मुंगेर सदर अस्पताल में मीडिया को बताया कि बाढ़ से पूरा जिला प्रभावित है। त्राहिमाम मचा हुआ है। बाढ़ में बच्चों के डूबने की भी खबर आई है। उन्होंने जिले के सभी अभिभावकों को सचेत करते हुए कहा है कि अभिभावक गण अपने-अपने बच्चों को बाढ़ के दौरान नियंत्रण में रखें और घर से बच्चों को बाहर न जाने दे।