अक्टूबर में आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज होगी रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ व प्रदीप पांडे चिंटू के फिल्मों का ट्रेलर

Trailers of films starring Ravi Kishan, Dinesh Lal Yadav Nirahua and Pradeep Pandey Chintu will be released on Aarya Digital OTT in October.

भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर होगा मनोरंजन का धमाल

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर अक्टूबर माह में मनोरंजन का धमाल होगा।इस माह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के ट्रेलर रिलीज होने को हैं।जिनमें भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रदीप पांडे चिंटू व राजू सिंह माही की फिल्में शामिल हैं।सभी फिल्में एक से बढ़ कर एक हैं।पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर इन फिल्मों को दर्शक पसंद करेंगे, ऐसी उम्मीद की जा रहीं हैं।विगत 10 अक्टूबर को प्यार में गुमराह फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया हैं।जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
आगामी 18 अक्टूबर को प्रदीप पांडे चिंटू अभिनीत फिल्म तुम बीन जीना नहीं का ट्रेलर जारी होगा। 23 अक्टूबर को सुभान अल्लाह बड़े मियां छोटे मियां और 23 अक्टूबर को 4 फेरे 7 वचन का ट्रेलर जारी किया जाएगा।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि सभी बड़ी फिल्में जबरस्त हैं।जिनमें भरपूर मनोरंजन हैं एवं परिवार में सभी एक साथ मिलकर उपरोक्त सभी फिल्मों को देख सकते हैं।दर्शकों से विशेष अपील हैं कि फिल्मों के ट्रेलर को भरपूर प्यार आशीर्वाद दें।ताकि फिल्में भी जल्दी ही रिलीज हो सकें।