परिवहन विभाग ने टैक्स न जमा कराने वाले बस संचालकों पर कसा शिकंजा

Transport Department tightens the noose on bus operators who do not pay tax

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बिलासपुर : परिवहन विभाग के टैक्स पर कुंडली मार कर बैठे बस संचालकों पर , कसा शिकंजा आरटीओ बिलासपुर ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक बस को अपने कब्जे में लिया है बस संचालक पर पिछले छह वर्षों से करीब 11.61 लाख रुपये टैक्स का भुगतान नहीं किया गया हैं

समय पर टैक्स जमा न करवाने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई करते हुए आरटीओ बिलासपुर अब तक करीब नौ वाहनों को अपने कब्जे में ले चुके हैं जबकि 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। इसके अलावा आरटीओ बिलासपुर राजेश कौशल की मानें तो करीब छह से सात दर्जन बस संचालक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं करवाया है। अगर यह बस संचालक समय पर टैक्स जमा नहीं करवाते हैं तो शीघ्र ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि नियमों का पालन न करने वाले बस संचालकों पर शिकंजा कसने के लिए आरटीओ बिलासपुर ने स्वयं जिम्मा संभाला हुआ है। ऐसे में पिछले दस दिनों में विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब नौ वाहनों को अपने कब्जे में लिया है। बता दें कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले तथा समय पर टैक्स जमा न करवाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए विशेष अभियान चलाया हुआ है। यह अभियान आने वाले 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।