ट्रेंट बोल्ट के बाकी 2025 आईपीएल में मुंबई के लिए खेलने लौटने की उम्मीद

Trent Boult expected to return to play for Mumbai in the rest of the 2025 IPL

  • सुनील नारायण व रसेल केकेआर से जुड़े, डी कॉक के जुड़ने की उम्मीद, मोइन का इंतजार
  • दिल्ली के फ्रेजर आईपीएल से हटे, स्टार्क के आगे खेलने को ले संशय

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है कि उसके रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट अब 17 मई से फिर से आगे शुरू हो रही बाकी 2025 आईपीएल में खेलने के लिए लौट सकते हैं। बेहद ढीली शुरुआत करने के बाद अपने घर मुंबई इंडियंस ने मुंबई में केकेआर को आठ विकेट से हरा पांच मैचों मे पहली जीत के बाद अगले दो मैच हारने के बाद लगातार छह जीत मैच जीते। मुंबई फिलहाल शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस से डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर अपना 12 वां मैच तीन विकेट से हार कर कुल 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बोल्ट ने मौजूदा संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैचों में 18 विकेट चटका कर फिलहाल चौथे स्थान पर है। बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में सबसे महंगा 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। बोल्ट के आईपीएल को स्थगित करने के चलते वापस मुंबई इंडियंस से खेलने के लिए जुड़ने का फैसला करने का इसलिए राहत भरा है क्योंकि उसके दक्षिण अफ्रीका के रेयन रिकल्टन और कार्बिन बॉश के साथ इंग्लैंड विल जैक भी आईपीएल 2025 के 10 मई को स्थगित होने से स्वदेश लौट गए थे।

शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस और आरसीबी के 11 -11 मैचों से समान रूप से 16 -16 हैं लेकिन अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते गुजरात फिलहाल शीर्ष पर है। भारत और पाकिस्तान की बीच सरहद पर तनाव के चलते 10 मई को स्थगित 2025 आईपीएल अब 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरू में मैच से आगे शुरू होगी। आरसीबी के लिए चिंता का सबब है कि उसके लिए दस मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटका कर फिलहाल मौजूद सीजन में शीर्ष पर चल रहे उसके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कंधे में चोट के चलते उसके लिए आगे के मैचों के लिए उपलब्ध होना तय नहीं है। हेजलवुड को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के11 जून से लॉडर्स (इंग्लैड) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपने देश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल है।

वहीं दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बृहस्पतिवार को अपनी केकेआर टीम के 17 मई को बेंगलुरू में मेजबान आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए जुड़ने की पूरी उम्मीद है। डी कॉक ने केकेआर को अब आईपीएल के 17 मई से 3 जून तक के बाकी चरण के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। केकेआर को प्ले ऑफ में पहुंचने की हल्की उम्मीद बनाए रखने के लिए आरसीबी के खिलाफ यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपनी टीम केकेआर को बताया है कि वह टीम के लिए बाकी आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। केकेआर इंग्लैंड के मोइन अली के भी वापस टीम से जुड़ने की उम्मीद कर रही है। वहीं आईपीएल के स्थगित होने के बाद दुबई में रुके वेस्ट इंडीज के सुनील नारायण व आंद्रे रसेल सबसे पहले बुधवार को अपनी टीम केकेआर के साथ बाकी आईपीएल के लिए वापस जुड़ गए। आरसीबी के खिलाफ 17 मई को बेगलुरू मे खेले जाने वाले मैच के लिए ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी बुधवार शाम अपनी फ्रेंचाइजी केकेआर से जुड़ गए।मंगलवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएस) ने उसने अपने क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी 25 मई तक के लिए ही दी है क्योंकि स्थगित किए जाने से पहले आईपीएल इसी दिन खत्म हो रहा था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की इस मसले का हल निकालने के लिए बीसीसीआई से बात हो रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियो के लिए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का मई के आखिरी तक एक साथ एकत्रित होना जरूरी था। जहां बात जैक्स की है तो ऐसी जानकारी मिल रही है कि इग्लैंड ने आईपीएल में फिलहाल शिरकत कर रहे अपने खिलाड़ियों से वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से पहले स्वदेश लौटने को कहा है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे 23 बरस के जैक फ्रेजर मैकगर्क अब बाकी 2025 आईपीएल से हटने की घोषणा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी रहे। फ्रेजर को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। अभी भी प्ले ऑफ की होड़ में बरकरार दिल्ली कैपिटल्स अपनी नियमित एकादश का हिस्सा रहे कई विदेशी खिलाड़ियों के स्वदेश वापस लौटने का इंतजार कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा रहे ट्रस्टन स्टब्ज दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से लॉडर्स मे शुरू हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बढ़िया गेंदबाजी की है और वह ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा है और उनके वापस आईपीएल 2025 में खेलने को ले संशय बना हुआ है।अब जब बीसीसीआई ने स्थगित 2025 आईपीएल को 17 मई से आगे शुरू करने का फैसला किया है देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से शुरू वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपने अपने देशों की टीमों के लिए चुने गए कितने खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे।