दीपक कुमार त्यागी
- देश की 115 वर्ष पुरानी और 125 देशों में कार्यरत समाजसेवी संस्था “जेसीआई” का छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में हुआ गठन
- जेसीआई कोंडागांव स्टार” का हुआ गठन, डॉक्टर शिल्पा बनीं प्रथम अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में “जेसीआई कोंडागांव स्टार” के नाम से एक नये चैप्टर का गठन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेसीआई के अंतर्राष्ट्रीय ट्रैनर अमिताभ दुबे थे तथा कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ आनर देश विदेश में मेडिसिनल प्लांट बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य विख्यात कृषि विशेषज्ञ, सामाजिक चिंतक, लेखक तथा देश के दिग्गज किसान नेता डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी थे। अतिथियों का स्वागत परंपरागत तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ तथा रोली चंदन व पुष्प वर्षा के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर के कलाकारों के द्वारा रंगारंग साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिनमें मुख्य रूप से स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा प्रदर्शित जनजातीय नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत हर्षा गोलछा के मधुर स्वागत गान से हुआ। तत्पश्चात रायपुर से पधारे नेशनल ट्रेनर जेसी अमिताभ दुबे ने समस्त सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई। नवगठित “जेसीआई कोंडागांव स्टार” का अध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा देवांगन को चुना गया। रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्ष जेसी शिखा गोलछा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाई।
इसके उपरांत उन्होने चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी ने कोंडागांव जिले में गठित जेसीआई के इस नये चैप्टर को कोंडागांव के लिए एक तरह का मील का पत्थर बताते हुए कहा कि जेसीआई 115 वर्ष पुरानी महान संस्था है, जो कि 125 देशों में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्यरत है। कोंडागांव में इस संस्था के गठन से निश्चित रूप से जिले के हमारे ये उर्जावान युवा सामाजिक उत्थान के कार्यों से अब सक्रियता से जुड़ सकेंगे। आगे डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि हमारी इन समाजसेवी संस्थाओं के प्रयासों का अधिकतम लाभ इस क्षेत्र की जनजातीय समुदायों को भी मिलना चाहिए, तभी सही मायने में हमारे कार्यों को सार्थक और सफल माना जाएगा।
नवगठित कार्यकारिणी में डॉ. नीता मिश्रा, मोनिका सुराना, हर्षा जैन, संयम जैन, दीपक सेठिया, नैतिक, अनमोल, ज्योति घोष, सनी गिल, राखी बेनर्जी, अशोक बघेल, आयुष कर, लीना नेताम, उत्पल कश्यप, काकोली आचार्य, नितेश घोष, निशा गोलछा, संजीव शर्मा, लेखु देवांगन सहित सभी सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आरके जैन भूतपूर्व सैनिक कल्याण परिषद के पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय रंगकर्मी तथा गीतकार शैलेंद्र यादव समय नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही। रायपुर से पधारे जेसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित चेप्टर के सभी पदाधिकारियों को उनकी सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की, तथा कार्यक्रम के अंत में नवगठित चैप्टर की ओर से कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों तथा गणमान्य नागरिकों तथा मीडिया को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।