वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव की युवा पुत्री श्रीति की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

दीपक कुमार त्यागी

वसुंधरा कॉलोनी में घर के पास स्थित पार्क में श्रीति यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

श्रीति यादव की विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी व वार्ड 54 के पार्षद सतेन्द्र पाल सिंह ने घोषणा की सेक्टर पांच सेंट्रल पार्क का नाम होनहार बिटिया श्रीति यादव के नाम पर “श्रीति वाटिका” होगा।

वसुंधरा, गाजियाबाद 10 दिसंबर 2023। गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी के सेक्टर -5 निवासी इंडियन एक्सप्रेस समाचारपत्र के वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव की बीस वर्षीय युवा पुत्री श्रीति यादव का 29 नवंबर की रात डेढ़ बजे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में बीमारी से संघर्ष करते हुए आक्समिक निधन हो गया था। बहुत ही मिलनसार, हंसमुख व शानदार व्यक्तित्व की धनी श्रीति यादव पढ़ाई में बेहद होनहार थी, वह प्रतिष्ठित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के गाजियाबाद कैंपस में इकोनॉमिक्स आनर्स के तृतीय वर्ष की छात्रा थी। श्रीति की प्रतिभा को देखकर के परिवार व परिचितों को लगता था कि श्रीति यादव जीवन पथ पर चलते हुए सफलता के नित-नए आयाम स्थापित करते हुए देश व दुनिया में बहुत जल्द ही अपना व अपने परिजनों का नाम रोशन करेगी।
लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था, सर्वशक्तिमान ईश्वर की इच्छा के आगे हर इंसान बेबस हो जाता है, उसकी एक भी नहीं चलती हैं। हमेशा हंसते मुस्कराते रहने वाली श्रीति यादव अचानक ही बीमारी के चपेट में आने के चलते बीमारी से लड़ते हुए, अपने प्रिय परिजनों व मित्रों को रोता-बिलखता छोड़कर के 29 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह गयी। आज श्रीति की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वसुंधरा गाजियाबाद में घर के पास स्थित पार्क सांय 4:00 किया गया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रीति को श्रद्धांजलि अर्पित की, दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने श्रीति यादव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर श्रीति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी व वार्ड 54 के पार्षद सतेंद्र पाल सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि होनहार श्रीति यादव की विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए वह घोषणा करते हैं इस पार्क का नाम “श्रीति वाटिका” होगा, जिससे क्षेत्र के बच्चों को देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। श्रद्धांजलि सभा में राजनेता, पत्रकार, श्रीति के स्कूल से लेकर कॉलेज तक के मित्र व शिक्षकों के साथ-साथ परिवार जनों के शुभचिंतक व कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।