पुलवामा आतंकी हमले की छठवीं पुण्यतिथि पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Tribute paid to martyred soldiers on the sixth death anniversary of Pulwama terror attack

ओम प्रकाश उनियाल

देहरादून : एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने पुलवामा आतंकी हमले की छठवीं पुण्यतिथि पर हमले में शहीद जवानों को हल्द्वानी रामलीला मैदान स्थित डीके पार्क में श्रद्धांजलि

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद भारतीय सेना के जवानों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए भारत एवं भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखना हम सभी भारतीयों का परम कर्तव्य है।

कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी मदन विष्ट ने शहीदों के नाम एक-एक वृक्ष लगाने हेतु पौधे वितरित किए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक मदन बिष्ट, प्रीती आर्या, समाजसेवी तरुण सक्सेना, सचिन गुप्ता, हेमन्त कुमार साहू, आशीष मेहरोत्रा, राशि जैन, जया जोशी, योगिता बनोला, सुमन वार्ष्णेय, रवि गुप्ता, मनीष पंत, धर्मेंद्र साहू, दीपा रावत, रेखा बलूनी, कुसुम बोरा, प्रियंका देवल, मन्ना परगई, दीपा नेगी, खुशी नागर, श्रुति तिवारी,श्याम भारती, नन्दकिशोर आर्या, संजू राजपूत, अरविंद कुमार, निखिल साहू, संदीप यादव, महेश साहू, रमेश आर्या, चन्दन आर्या, सूरज मिस्त्री, रोहतास प्रजापति, दीपक कुमार, जानकी कश्यप, अमित गोस्वामी, जवाहर लाल महेश्वरी, दलजीत सैनी, मोनू कुमार, रोहित भण्डारी, सूरज कुम्हार, मुकेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।