मोहित त्यागी
गाजियाबाद : टीएंडटी प्रीमियर लीग 2024-25 क्रिकेट मैच का आयोजन राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में धूमधाम से हुआ संपन्न। यह लीग 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी, इस लीग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इस लीग मैच में एलीट इलेवन, डिजिटाउन सुपर गेंट्स, टीएंडटी ग्लेडिएटर्स, टीएंडटी स्पार्टन्स, यूटोपियन वॉरियर्स, एजिस टाइटन्स ने हिस्सा लिया। 14 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 के बीच पहले 15 लीग मैच संपन्न हुए। लीग मैच के उपरांत 18 जनवरी 2025 को दो सेमीफाइनल मैच आयोजित हुए, जिसमें एलीट इलेवन बनाम सुपर गेंट्स दोनों टीम फाइनल में पहुंची।
19 जनवरी 2025 को टीएंडटी प्रीमियर लीग 2024-25 का ग्रैंड फिनाले धूमधाम से आयोजित किया गया। फाइनल मैच के दिन हमारे टी एंड टी ग्रुप के सी०ई०ओ० अंकुश त्यागी, सी०ओ०ओ० शिवम त्यागी टीम के खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए स्वयं उपस्थित रहे।
टीएंडटी प्रीमियर लीग 2024-25 में विशेष अतिथि के रूप में गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा, भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद महानगर के क्रॉसिंग मंडल प्रभारी संदीप त्यागी उपस्थित रहे।
फाइनल मैच में टॉस जीतने उपरांत सुपर गेट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 8 विकेट गंवाते हुए 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं 223 रन के विशाल स्कोर को प्राप्त करने के लिए एलाइट इलेवन टीम पूरे जोशो-खरोश के साथ मैदान में उतरी और एलाइट इलेवन ने 19.4 ओवर में 228 रन बनाते हुए 1 विकेट से मैच जीत लिया।
टीएंडटी प्रीमियर लीग 2024-25 के पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपए विनर टीम को व 21 हजार रुपए रनर अप टीम को दिये गये। मैन ऑफ दॉ सीरीज एलाइट इलेवन के कप्तान जिम्मी बने।सबसे अधिक रन जिमी ने 85 रन 28 बॉल्स बनाये। वहीं सबसे अधिक विकेट पंकज पल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिये।