हर्ष मल्होत्रा ने अणुव्रत संसदीय मंच की सदस्यता ग्रहण की
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली : अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापसिंह दुगड़ ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राज मार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को नई दिल्ली में तुलसी अणुव्रत सिंहनाद विशेषांक की प्रति भेंट की । यह विशेषांक अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी के पावन जन्म की 111 वर्ष पूरे होने पर प्रकाशित किया गया है।
इस अवसर पर अणुविभा की उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लुनिया, सहमंत्री सुरेन्द्र नाहटा, कार्यसमिति सदस्य बाबूलाल दुगड़ एवं अणुव्रत समिति दिल्ली ट्रस्ट के संगठन मंत्री राजीव महनोत भी मौजूद थे । राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को बच्चों का देश विषयक अणुव्रत पत्रिका का नवीनतम अंक भी भेंट किया गया तथा दिल्ली में उनके संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के स्कूलों एवं पुस्तकालयों में भी भिजवाने के लिए विशेष सहयोग का आग्रह किया।
राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने प्रतिनिधिमण्डल का आभार जताया और अणुव्रत विशेषांक के कलेवर की भूरी भूरी प्रशंसा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापसिंह दुगड़ के विशेष आग्रह पर पूर्वी दिल्ली के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अणुव्रत संसदीय मंच की सदस्यता भी ग्रहण की।





