रविवार दिल्ली नेटवर्क
जम्मू : जम्मू के पुराने शहर के मध्य स्थित शिवाजी चौक, लोअर मस्तगढ़ (पहलवान-दी-हट्टी के सामने वाली गली, पीर मिता, जम्मू तवी) में आज “सभ्यता: द ट्रेडिशनल वियर” शो-रूम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती प्रिया सेठी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में डोगरा राजवंश की प्रसिद्ध समाजसेविका कुँ. रितु रानी ने भी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर ‘टर्बन क्वीन शिवानी’ को शुभकामनाएँ दीं और डोगरा संस्कृति के संवर्धन हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि एवं ग्राहक उपस्थित थे। इस मौके पर श्रीमती प्रिया सेठी ने शिवानी को बधाई देते हुए कहा कि जब आज की पीढ़ी पश्चिमी संस्कृति और जीवनशैली की ओर तेजी से आकर्षित हो रही है और अपनी समृद्ध डोगरा सांस्कृतिक विरासत से दूर होती जा रही है, ऐसे समय में “सभ्यता: द ट्रेडिशनल वियर” जैसी पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, “यह एक प्रकार से ‘घर वापसी’ का आह्वान है — अपनी जड़ों, अपनी परंपराओं और अपने गौरवशाली अतीत की ओर लौटने का संदेश।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल ऐसे समय में हुई है जब देश हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और ‘विश्वगुरु भारत’ की ओर अग्रसर है। “ऐसे में हमें शिवानी जैसी युवा उद्यमी महिलाओं का साथ देना चाहिए, जो देश की संस्कृति, सभ्यता और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं,” उन्होंने जोड़ा।
शो-रूम में इस अवसर पर डोगरा पारंपरिक परिधानों, उत्तम कपड़ों, आधुनिक फैशन शैलियों और विभिन्न मौसमों एवं अवसरों के अनुरूप तैयार परिधानों का सुंदर संगम प्रदर्शित किया गया। वहाँ उपस्थित सभी लोग इन शानदार, शाही और आकर्षक परिधानों को देखकर मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम के दौरान ‘टर्बन क्वीन’ शिवानी ने कहा कि “सभ्यता – द ट्रेडिशनल वियर” का उद्घाटन उनके लिए सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि एक सपना, एक मिशन और एक संकल्प है। उन्होंने कहा, “मैं बचपन से ही डोगरा संस्कृति, परंपरा और पोशाक की समृद्धि और भव्यता से प्रभावित रही हूँ। मेरा उद्देश्य इसे पुनर्जीवित करना और इसकी पहचान को पुनः स्थापित करना है। मुझे विश्वास है कि आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से यह प्रयास एक आंदोलन का रूप लेगा।”
शिवानी ने अपने संबोधन में अपने परिवार के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरी माँ और मेरे जीवनसाथी श्री राजन गुप्ता ने हर कदम पर मेरा साथ दिया, उनका सहयोग और प्रेरणा ही मेरी सफलता की असली ताकत है।”
कार्यक्रम के अंत में शिवानी ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि “आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और प्रोत्साहन मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देता है। मैं विशेष रूप से श्रीमती प्रिया सेठी का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इस अवसर को गरिमा प्रदान की।”
जम्मू के सांस्कृतिक परिदृश्य में “सभ्यता – द ट्रेडिशनल वियर” का शुभारंभ डोगरा संस्कृति और पारंपरिक परिधानों के पुनरुद्धार की दिशा में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।





