रविवार दिल्ली नेटवर्क
लाहौल-स्पिति : लाहौल-स्पिति के 44 पंचायतों में से 20 पंचायत टी0बी0मुक्त हो गए है। जिसकी जिला स्तरीय सम्मान समारोह केलांग के उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें लाहौल मंडल के तांदी,जोबरंग, गोहरमा, शांशा, तिंगरट, गौशाल, सिस्सू,खंगसर, समेत 15 पंचायतों के प्रधानों को उपायुक्त राहुल कुमार ने सम्मानित किया । इस मौके पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने समस्त पंचायत प्रधानों का धन्यावाद किया जिनके सहयोग से लाहौल के 15 पंचायतों को टी0बी0मुक्त कराने में सफल हुए है उन्होने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में पंचायत प्रतिनिधियों का इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा और समूचे लाहौल-स्पिति को टी0बी0 से मुक्त कर देंगें ।
वहीं सम्मारोह में उपस्थित सभी पंचायत प्रधानों ने निक्शय मित्र बनने पर अपनी सहमति व्यक्त की है तथा टी0बी0 उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य करने की इच्छा जाहिर की है। उधर उपायुक्त लाहौल-स्पिति राहुल कुमार ने सभी 15 ग्राम पंचायत के प्रधानों को बधाई दी और आने वाले समय में भी लाहौल-स्पिति से टी0बी0 उन्मूलन के लिए बंढ चढ कर कार्य करने का आहवान किया ।
इस मौके पर जिला श्रय रोग अधिकारी डाक्टर जगदीश चन्द ने टी0बी0 को जड से खत्म करने के लिए सरकार द्धारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।