रविवार दिल्ली नेटवर्क
डीडवाना : डीडवाना में कच्ची बस्ती में भरे पानी में डूबने से दो बच्चो की हुई मौत, मृतक दोनो बच्चे थे सगे भाई, मृतक दोनो बच्चों की शिनाख्त राज और कद्दू गुजराती के रूप में हुई, कच्ची बस्ती में बरसात के बाद भरा है लंबे समय से पानी, नगर परिषद द्वारा कच्ची बस्तियों से पानी निकासी का नही किया अब तक इंतजाम, कच्ची बस्ती के लोगो ने नगर परिषद पर लगाया लापरवाही का आरोप, एंकर – डीडवाना में बीते एक सप्ताह में हुई भारी बारिश से हुआ जलभराव अब लोगो की जान पर आ पड़ा है।
शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित कच्ची बस्ती के सामने भरा पानी बरसात से घरों तक भर आया है। आज सुबह सुबह ही खेलते खेलते दो मासूम पानी में डूब गए परिजनों के पंहुचने और पानी से बाहर निकालने तक दोनो मासूम की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने दोनो मासूम को पानी से निकालकर अस्पताल पंहुचाया गया जहा चिकत्सको ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले राकेश गुजराती के दोनो बच्चे राज और कद्दू घरों के बाहर भरे बरसाती पानी में खेल थे, इसी दौरान दोनो मौसम पानी में डूब गए। घटना की सूचना के बाद दोनो को पानी से निकालकर राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी के बाद डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और मामले की जांच में जुट चुकी है। वही बस्ती के लोगो ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है की बार बार पानी निकासी और पंप सेट लगवाकर पानी निकासी की मांग के बावजूद नगर परिषद द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। बस्ती में ज्यादा जल भराव होने से आज यह हादसा हो गया।