
रविवार दिल्ली नेटवर्क
अंबाला : अंबाला शहर से आज वार्ड नं 18 व 02 में हुए बी जे पी के कार्यक्रमों में पार्षद सरदूल सिंह और पार्षद विक्रम फकीर चदं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। बी जे पी प्रत्याशी असीम गोयल ने दोनों को पटका पहन कर पार्टी मेें शामिल किया। दोनों पार्षदों ने कहा कि वह असीम गोयल की कार्यशैली और शहर में हो रहे विकास कार्य को देखते हुए बी जे पी में शामिल हुए है और उन्होंने कि जी-जान से कार्य करते हुए बी जे पी सरकार बनाने का संकल्प लिया है ।