रविवार दिल्ली नेटवर्क
गंगापुरसिटी : जंगली जानवर के हमले में दो दर्जन भेड़ों की मौत, आधा दर्जन घायल – वन विभाग की टीम ने शुरू की ट्रैकिंग एंकर… गंगापुरसिटी जिले की डूंगरवाड़ा ग्राम पंचायत के गुर्जर कोलेता गांव में भेड़ों के बाड़े में अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जिसमें करीब दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन भेड़ घायल हुई है। सूचना पर वन विभाग, बामनवास थाना पुलिस व पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां घायल भेड़ों का उपचार कराया। साथ ही मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया। वन विभाग के रेंजर धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पगमार्क के आधार पर जंगगली भेडि़ए के हमले का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि स्पष्ट स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही सामने आएगी। फिलहाल वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर की टै्रकिंग शुरू कर दी है। रेंजर ने बताया कि जय किशन गुर्जर पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर के बाड़े में ५१ भेड़ बंधी हुई थी। इस दौरान अज्ञात जंगली जानवर ने बाड़े की तारबंदी को लांघकर भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया।