गोपेन्द्र नाथ भट्ट
जयपुर : विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी मिलकर इस संवैधानिक संस्था की गरिमा और मर्यादाओं में अभिवृद्धि करें।
विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी बुधवार को सांय विधान सभा में विधानसभा की संपादक (मुद्रण) श्रीमती आशा शर्मा और सहायक कर्मचारी श्री रामेश्वर सैन के सेवानिवृत्ति समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री देवनानी ने साफा एवं पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर श्रीमती शर्मा और श्री सैन का अभिनन्दन किया और उन्हें भावभीनी विदाई दी।
श्री देवनानी ने कहा कि विधानसभा कर्मियों को लोकतंत्र के इस मंदिर में अपनी श्रेष्ठ क्षमताओं का उपयोग कर राज्य एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। साथ ही सभी को ऐसा करने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा विधानसभा में होने वाले सेवानिवृत्ति के लगभग प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास रहा है।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, वित्तीय सलाहकार श्री अपूर्व जोशी, वरिष्ठ उप सचिव संजीव शर्मा और राजस्थान विधान कर्मचारी सहकारी साख समिति के अध्यक्ष श्री रवि जैन सहित विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।





