लखनऊ में एक घंटे में दो मुठभेड़ः तीन बदमाशों के लगी गोली

Two encounters in one hour in Lucknow: Three criminals shot

संजय सक्सेना

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घंटे के भीतर पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओ के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। इन दो घटनाओं में दवा कारोबारी से लूटपाट और दूसरी घटना में सैन्यकर्मी के घर पर फायरिंग करने वाले अपराधी शामिल थे। एक घंटे के मामूली अंतर पर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दो मुठभेड़ों में तीन बदमाशों को पकड़ा, मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। पहली घटना में गोमतीनगर पुलिस ने लूटपाट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो के पैर में गोली लगी है। एक नाबालिग भी पकड़ा गया। वहीं कृष्णानगर पुलिस ने फायरिंग और आगजनी के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसके साथी को भी पकड़ा गया।

कृष्णा नगर के अलीनगर सुनहरा में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी मनोज कुमार के घर में दस दिन पहले कुछ लोगों ने फायरिंग और आगजनी की थी। इनकी तलाश चल रही थी। देर रात दो बजे चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जो थवई निवासी मो. शमीम के रूप में पहचाना गया। उसने बताया कि 15 दिसंबर को उसने मनोज कुमार के घर में साथी योगेश कुमार के साथ फायरिंग और पेट्रोल बम फेंककर आगजनी की थी। 21 दिसंबर को सीतापुर पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में पकड़ा था। शमीम के बताने पर कृष्णा नगर पुलिस ने उसके अन्य साथी सजीजीपुरम ई ब्लॉक के आकाश गौतम को भी गिरफ्तार किया। उससे कार बरामद हुई। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि शमीम पर लूट, चोरी और डकैती के 23 केस हैं। वह चार साल से जेल में था और दो माह पहले जमानत पर छूटने के बाद सीतापुर में डकैती की थी। शमीम ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर अलीनगर सुनहरा में किराए पर कमरा लिया था।

दूसरी घटना में पुलिस ने 22 दिसंबर को कार सवारों ने डालीगंज के दवा कारोबारी अमर केसरी की गाड़ी को ओवरटेक कर रोककर उनसे और उनकी पत्नी से लूटपाट की थी। दस मिनट बाद राजाजीपुरम के अनिल मिश्र और उनके साथी विकास सोनी से दयाल पैराडाइज चौराहे के पास मारपीट कर सोने की चेन और नकदी लूटी थी। 25 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे मुखबिर की सूचना पर गोमती नगर में नीरज चौक पर घेराबंदी की गई। कार सवार आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक के पैर में गोली लगी, जबकि तीन भाग निकले। घायल युवक सुशांत गोल्फ सिटी निवासी अमन था।

पुलिस टीम ने जंगल में भागे युवकों की तलाश शुरू की। इस बीच तीन में से एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान तेलीबाग के वीर यादव के रूप में हुई। तीसरे बदमाश, तेलीबाग के करन सिंह को दयाल चौराहे के पास दबोचा गया। इसके साथ एक किशोर भी पकड़ा गया, जिसे बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। आरोपियों से लूट का माल बरामद हुआ।