
दीपक कुमार त्यागी
12 अधिशासी अभियंता एवं 4 अधीक्षण अभियंताओं को दी गई चार्जशीट।
कम राजस्व वसूली,थ्रू -रेट, लाईन लॉस, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता अधिक पाए जाने आदि वाणिज्यिक पैरामीटर्स अत्याधिक खराब पाए जाने तथा उपभोक्ता के प्रति व्यवहार के आधार पर की गई कार्यवाही।
विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर बक्शा नहीं जाएगा।
मेरठ : पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड ने कम राजस्व वसूली,थ्रू -रेट, लाईन लॉस आदि वाणिज्यिक पैरामीटर्स अत्याधिक खराब पाए जाने पर दो अधिशासी अभियंता एवं दो अधीक्षण अभियंता पर बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
डिस्कॉम के अन्तर्गत समस्त वितरण खण्डो के विभिन्न 19 वाणिज्यिक पैरामीटर्स की समीक्षा करने पर खराब रैंकिंग वाले वितरण खण्डों में से विद्युत वितरण खण्ड-हस्तिनापुर, मेरठ एवं विद्युत वितरण खण्ड-कैराना की रैंकिंग सबसे खराब पाई गई है, विद्युत वितरण खण्ड-कैराना के अन्र्तगत थ्रू-रेट, मासिक राजस्व प्राप्ति, प्रगामी राजस्व प्राप्ति, क्लैक्शन एफीशिएंसी, बिलिंग, प्रथम बिल निर्गत, आर०डी०एफ०, रेड असेस्मेंट राजस्व प्राप्ति की स्थिति अति असतोंषजनक पाई गई।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के द्वारा निरन्तर समीक्षा बैठक / वी०सी० में दिये गये निर्देशों के उपरान्त भी विद्युत वितरण खण्ड-हस्तिनापुर, मेरठ एवं विद्युत वितरण खण्ड, कैराना, शामली की प्रगति अन्य खण्डों की तुलना में अति असंतोषजनक होने के परिपेक्ष्य में भूपेन्द्र सिंह अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड- हस्तिनापुर, मेरठ एवं पुनीत कुमार निगम अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, कैराना, शामली को अपने धारित पद के अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दृष्टिगत प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इसके अतिरिक्त डिस्कॉम के अन्तर्गत समस्त वितरण मण्डलों के विभिन्न 19 वाणिज्यिक पैरामीटर्स की समीक्षा करने पर खराब रैंकिंग वाले वितरण मण्डलों में से विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ एवं विद्युत वितरण मण्डल-शामली की रैंकिंग अन्य मण्डलों की तुलना में असंतोषजनक पाई गई है, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ एवं विद्युत वितरण मण्डल-शामली के अर्न्तगत थ्रू-रेट, मासिक राजस्व प्राप्ति, प्रगामी राजस्व प्राप्ति, क्लैक्शन एफीशिएंसी, बिलिंग, प्रथम बिल निर्गत, भार वृद्धि, आई०डी०एफ०, आर०डी०एफ० एवं रेड असेस्मेंट राजस्व प्राप्ति की प्रगति अति असतोंषजनक पाई गई।
निरंतर समीक्षा बैठक / वी०सी० में दिये गये निर्देशों के उपरान्त भी विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ की विभिन्न वाणिज्यिक पैरामीटर्स की प्रगति असतोंषजनक पाए जाने एवं वितरण परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता अधिक पाए जाने के दृष्टिगत धर्म विजय अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ को तत्काल निलंबित किया गया है एवं विद्युत वितरण मण्डल-शामली की प्रगति असतोंषजनक होने पर राजेश तोमर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-शामली को तत्काल निलंबित किया गया है।
इसके अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल- अमरोहा, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल- मुरादाबाद, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल – द्वितीय, बुलंदशहर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल – मुजफ्फरनगर एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – प्रथम, खुर्जा, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, चाँदपुर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – रामपुर मनीहाना , अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – चतुर्थ, सयाना, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, गजरौला, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, मेरठ, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, बिजनौर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, मुरादाबाद, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – प्रथम, मेरठ, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – जहांगीराबाद, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – तृतीय, शामली, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, अमरोहा को कम राजस्व वसूली,थ्रू -रेट, लाईन लॉस, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता अधिक पाए जाने आदि वाणिज्यिक पैरामीटर्स अत्याधिक खराब पाए जाने तथा उपभोक्ता के प्रति व्यवहार के आधार पर चार्जशीट दी गई है।
इस सम्बंध में प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने निर्देश दिए है की विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा अपने धारित पद के अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर बक्शा नहीं जाएगा। कार्यों में लापरवाही और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।