अशरी के दो मिनट के भीतर दो और शैलो के एक गोल से मलयेशिया का पाक पर 3-1 से जीत से दमदार आगाज

  • द. कोरिया ने पिछडऩे के बाद जापान को दी 2-1 से शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : राइट विंगर फिरहान अशरी के जोरदार जवाबी हमलों बोल दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले दो मिनट में दागे दो तथा शैलो सिलवरियूज के तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट भर पहले दागे बेहतरीन मैदानी गोल से मलयेशिया ने तीन बार चैंपियन रह चुके पाकिस्तान को यहां पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी के पहले दिन बृहस्पतिवार को दूसरे राउंड रॉबिन लीग मैच में 3-1 से हरा कर दमदार आगाज किया। पाकिस्तान को खेल खत्म होने से सात मिनट पहले अब्दुल राणा का पेनल्टी स्ट्रोक गंवाना महंगा पड़ा।पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल रहमान अब्दुल ने खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले दागा। मलयेशिया की जीत में उसके गोलरक्षक हफीजुद्दीन ऑथमैन की मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी का योगदान रहा। हफीजुद्दीन ने पाकिस्तान के अब्दुल राणा द्वारा लिए पेनल्टी स्ट्रोक और लगभग आधा दर्जन पेनल्टी कॉनरों को मुस्तैदी दिखा कर रोका।

इससे पहले रयोमा ओका के बेहतरीन मैदानी गोल से तूफानी अंदाज से आगाज कर पहले क्वॉर्टर में बढ़त लेने के बाद आखिरकार पिछली उपविजेता जापान का किला दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले बिखर गया। जियोलियांग पार्क के 26 वें मिनट में दागे गोल से एक एक की बराबरी लेने बाद तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में जुंगहो किम के मैदानी गोल से हासिल बढ़त को आखिर तक कायम रखते हुए मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया ने जापान पर 2-1 से जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। भुवनेश्वर में इस साल हुए विश्व कप में भी दक्षिण कोरिया ने जापान को इसी अंतर से हराया था। पिछली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लीग में दोनों टीमों का लीग मैच 3-3 से बराबर रहा था और फाइनल में भी 3-3 की बराबरी के बाद दक्षिण कोरिया ने शूटआउट में 4-2 से जीत के साथ खिताब जीता था।

फैजल सारी,फित्री सारी और फिरहान अशरी जैसे मलयेशियाई स्ट्राइकरों की अग्रिम पंक्ति की त्रिमूर्ति ने दिन के दूसरे मैच में आक्रामक अंदाज में आगाज कर पाकिस्तान के गोल पर दबाव बनाया लेकिन पाकिस्तान की रक्षापंक्ति मुहम्मद अब्दुल्ला ,अकील अहमद और मोहम्मद खान ने शुरू में अच्छे बचाव कर उनके सभी हमले नाकाम कर दिए। पाकिस्तान के कप्तान उमर बुट्टïा ने दूसरा क्वॉर्टर शुरू होने से पहले गेंद को कब्जे लिया और नौजवान स्ट्राइकर रहमान अब्दुल, अब्दुल राणा और अशरद लियाकत के लिए गेंद आगे बढ़ाई लेकिन दोनों ने गोल करने के मौके गंवा दिए। उमर बट्टïा ने पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर भी दिलाया लेकिन उसके ड्रैग फ्लिकर मुहम्मद अब्दुल्ला के फिलक को मलयेशिया के गोलरक्षक हफीजुद्दीन ऑथमैन ने रोक कर दिया।

मलयेशिया ने खेल पर वापस पकड़ बनाने की कोशिश में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन उसके ड्रैग फ्लिकर राजी रहीम ने गलत फ्लिक कर गोल करने के मौके गंवा दिए। जोरदार जवाबी हमला बना फैजल सारी दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले गेंद को ले डी में पहुंचे और उनसे मिली गेंद को फिरहान अशरी ने लपक कर संभाल नफासत से गोल में डाल मलयेशिया का खाता खोला। अबुल कमल अजरई बीच मैदान से तेजी से गेंद को लेकर पाकिस्तान की डी में पहुंचे और उनसे मिली गेंद को फिरहान अशरी ने संभाल पाकिस्तानी गोलरक्षक अकमल हुसैन को गच्चा देकर अपना लगातार दूसरा गोल कर मलयेशिया को 2-0 से आगे कर दिया। अचानक 0-2 से पिछडऩे से पाकिस्तान की हिम्मत ही टूट गई और मैच मलयेशिया की गिरफ्त में आ गया।

राजी रहीम ने दाएं से जोरदार जवाबी हमला बोलते तीसरा क्वॉर्टर खत्म होन से ठीक पहले डी की ओर बढते फैजल सारी की ओर गेंद बढ़ाई और उनसे गेंद डी के भीतर पहुंचेे शैलो सिलवरियूज ने संभाली और चतुराई से गेंद को गोल में डाल मलयेशिया को 3-0 आगे कर उसकी वापसी की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी। पाकिस्तान ने दो मिनट पहले लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल जरूर किए लेकिन उसके मुहम्मद मुर्तजा और मुहम्मद अब्दुल्ला के ड्रैग फ्लिक को मलयेशिया के गोलरक्षक हफीजुद्दीन ऑथमैन ने रोक कर बेकार कर दिया। पाकिस्ताान को खेल खत्म होने से सात मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला लेकिन इस पर अब्दुल राणा के फ्लिक को मलयेशिया के गोलरक्षक हफीजुद्दीन ने रोक कर बेकार कर दिया। दो मिनट पाकिस्तान के रहमान अब्दुल ने दाएं से कप्तान उमर बुट्टïा पास गेंद डी में दाएं गेंद संभाली और आखिरकार मलयेशिया के गोलरक्षक हफीजुद्दीन ओथमैन को छका गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। खेल खत्म होने से दो मिनट पहले पाकिस्तान के रोमन के डी के भीतर तिरछले पास अरशद लियाकत गोल करने से चूक गए।