मुहम्मद खान के दो गोल से पाकि स्तान ने जापान से रोचक मैच 3-3 से ड्रॉ खेला

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : 19 बरस के नौजवान ड्रैग फ्लिकर मुहम्मद खान के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो गोल तथा अब्दुल राणा के एक गोल की बदौलत नौजवान खिलाडिय़ों से सज्जित पाकिस्तान की टीम हॉकी की कलाकारी और गजब का जीवट दिखाते हुए पिछली उपविजेता जापान को मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में अपने तीसरे पल पल तस्वीर बदलते रोचक राउंड रॉबिन लीग मैच यहां तीन-तीन गोल की बराबरी पर रोक कर अपना लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेल कर अंक बांटे। जापान के तीन मैचों के बाद एक जीत और दो ड्रॉ से पांच अंक हैं जबकि पाकिस्तान के इतने ही मैचों में एक हार और दो ड्रॉ के बाद दो अंक हैं। दो बार पिछडऩे के बाद सेरेन तनाका व कातो रयोसेई के बेहतरीन गोल से दो -दो की बराबरी पाने के बाद पेनल्टी कॉर्नर कप्तान मसाकी ओहाशी के गोल से जापान ने जब 3-2 की बढ़त ले ली तो तब यह लगा कि यह मैच जीत लेगा। पाकिस्तान ने हिम्मत नहीं हारी और खेल खत्म होने से पांच मिनट मुहम्मद खान ने आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर पाकिस्तान को तीन-तीन की बराबरी दिला दी। मुहम्मद खान का यह मैच में दूसरा गोल था।

पाकिस्तान ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया और राइट विंगर मुहम्मद खान के मैच के नौवें मिनट में बढिय़ा क्रॉस पर अब्दुल राणा ने गोल कर पाकिस्तान को 1-0 से आगे कर दिया। काइतो तनाका पहला क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट बाएं से गेंद को लेकर डी में पहुंचे और गेंद को युमा नगाई की ओर बढ़ा दिया। नगई ने तेजी से गेंद दाएं से आगे बढ़ते सेरेन तनाका की ओर सरकाई जिन्होंने आगे निकल आए पाकिस्तानी गोलरक्षक अकमल हुसैन को छका गेंद को गोल में डाल जापान को एक-एक गोल की बराबरी दिला दी। ड्रैग फ्लिकर मुहम्मद खान ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर तिरछे ड्रैग फ्लिक पर गोल कर पाकिस्तान को दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले गोल कर 2-1 से आगे कर दिया। यूमा नगई दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले डी के ठीक उपर से गलत निशाना लगा जापान को दो दो की बराबरी दिलाने का मौका गंवा दिया। कातो रयोसेई ने तकुमा नीवा के पास पर डी में पहुंची रिवर्स हिट से गोल कर तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में जापान को दो-दो गोल की बराबरी दिला दी। तइकी तकादे ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले चौथे पेनल्टी कार्नर पर तेज फ्लिक किया और वही डी में लगी भीड में लपक कर कप्तान मसाकी ओहाशी ने गोल कर जापान को 3-2 से आगे कर दिया। मुहम्मद खान ने मैच में आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर उंचे ड्रैग फ्लिक से अपना दूसरा और मैच का आखिरी गोल कर पाकिस्तान को तीन-तीन की बराबरी दिला दी।

चेन के गोल से चीन ने द. कोरिया को ड्रॉ पर रोका :चोंगकोंग चेन के तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले दागे मैदानी गोल से चीन ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को एक-एक से ड्रॉ खेल अंक बांटने पर मजबूर बड़ा उलटफेर कर दिया। दक्षिण कोरिया ने लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेला। चेन ने शुक्रवार को मलयेशिया के खिलाफ भी गोल कर चीन को बढ़त दिला कर चौंका दिया था। चेन अब चीन के लिए सबसे ज्यादा दो गोल कर शीर्ष पर हैँ। यह भी संयोग ही है कि चीन ने इससे पहले अपने घर में 2011 में दक्षिण कोरिया को चैंपियंस ट्रॉफी में एक एक की बराबरी पर रोका था। दरअसल दक्षिण कोरिया की टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही सबसे उम्रदराज खिलाडिय़ों से भरी टीम है। ली सियुंगहुन को खेल खत्म होने सात मिनट पहले येलो कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजे जाने से दक्षिण कोरिया को चौथा क्वॉर्टर दस खिलाडिय़ों से खेलना पड़ा। कप्तान जोंगहयुन जांग ने दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दक्षिण कोरिया को 1-0 से आगे कर दिया था।दक्षिण कोरिया के तीन मैचों में दो ड्रॉ और एक जीत के साथ पांच अंक हैं। वहीं चीन के तीन मैचों में मेजबान भारत और मलयेशिया से बड़े अंतर से हार के बाद रविवार के ड्रॉ से एक है। दक्षिण कोरिया ने एकमात्र जीत अब तक जापान को 2-1 से हराकर हासिल की है। दक्षिण कोरिया पिछडऩे के बाद बमुश्किल पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच एक एक से ड्रॉ कर पाया था।