वंदना, ललरेमसियामी व नवनीत ने छोर बदल बिखेरा जापान का किला
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी स्ट्राइकर नवनीत कौर के दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर के आखिर में दागे खूबसरत मैदानी गोल तथा उपकप्तान दीपग्रेस के सातवें और अंतिम पेनल्टी कॉर्नर पर स्लैप शॉट से दागे बेहतरीन गोल की बदौलत भारत ने पिछडऩे के बाद बुुधवार रात जापान को टेरेसा में एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में 3-1 से हरा नौंवे स्थान पर रहकर अपना अभियान समाप्त किया। जापान के लिए एकमात्र गोल यू असाई ने दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में अकेले पेनल्टी कॉर्नर किया। भारत अपने कुल छह में से शुरू के दो पूल मैच ड्रॉ खेले और फिर अंतिम पूल मैच और क्रॉसओवर मैच हारने के बाद समापन कनाडा और जापान से मैच जीत कर किया। भारत की जापान के खिलाफ 27 मैच में यह दसवीं जीत रही। भारत की टीम जापान से अब तक अपने 14 मैच हारी और तीन ड्रॉ रहे।
भारत की अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, नवनीत कौर ललरेमसियामी और शर्मिला देवी ने मध्यपंक्ति में मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी घोषित की गई नेहा गोयल, ज्योति, सलीमा टेटे और उदिता के साथ बेहतरीन तालमेल के खेलते हुए हमलों का तांता बांध जापान के गोल पर बराबर दबाव बनाए रखा। भारत के लिए इस महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा तीन गोल करने वाली सबसे अनुभवी हमलों की सूत्रधार वंदना कटारिया के शुरू के दो क्वॉर्टर में जापान की गोलरक्षक अइका नाकामुरा और आखिरी क्वॉर्टर में उनकी जगह खेलने उतरने वाली गोलरक्षक अकियो तनाका ने बहुत ही मुस्तैदी से रोका अन्यथा भारत यह मैच कम से कम आधा दर्जन गोल से जीतता। भारत की ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के शुरू के चार पेनल्टी कॉर्नर को जापान की गोलरक्षक अइका नाकामुरा ने रोक कर बेकार किया। जापान ने आखिरी क्वॉर्टर में गोलरक्षक के रूप अकियो तनाका को उतारा और उन्होंने वंदना कटारिया, ललरेमसियामी और शर्मिला के मैदानी गोल के कई मौके नाकाम किए।
नवनीत कौर और नेहा गोयल पहले क्वॉर्टर में बेहतरीन तालमेल से खेली और लेकिन जापान की गोलरक्षक आइका नकामुरा ने उनके शॉट को रोक कर बेकार किया। पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत के फ्लिक को जापान की रशर मोइका सूबुची ने रोक कर भारत को बढ़त लेने से रोक दिया। भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में हमले बोल दबाव बनाए रखा। वंदना कटारिया ने जापान की गोलरक्षक नकामुरा को छका दिया लेकिन उसकी फुलबैक शिहोरी ओइकावा ने गोलरेखा पर गेंद पर रोक भारत को बढ़त लेने से रोक दिया।
खेल के रुख के उलट दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर यू असाई ने तेज शॉट जमा भारत की गोलरक्षक सविता पूनिया को छका गोल कर जापान को 1-0 से आगे कर दिया। नवनीत कौर ने ललरेमसियामी से मिली गेंद पर दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक मिनट पहले अचूक शॉट जमा गोल कर भारत को एक एक की बराबरी दिलाने के साथ राहत दिलाई।
भारत की स्ट्राइकर ललरेमसियामी, वंदना कटारिया और नवनीत कौर की तीसरे क्वॉर्टर के शुरू से परस्पर छोर बदल कर खेलने की रणनीति के सामने जापान का मजबूत किला आखिर बिखर गया। तीसरे क्वॉर्टर पूरी तरह भारत का रहा। तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने दो गोल किए ही जबकि शर्मिला देवी को विडियो रेफरल में विडियो अंपायर ने नकार दिया।
दीपग्रेस ने तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में मिनट सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर आखिर स्लैप शॉट से गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। मोनिका के साथ बेहतरीन तालमेल से खेलते हुए जापान की डी में पहुंच कर नवनीत कौर ने चतुराई से गेंद को गोल में डाल भारत की बढ़त 3-1 कर दी। भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में भी अपना दबदबा बनाए रखा।भारत की नवनीत , ललरेमसियामी और मोनिका जापान की डी में मंडराती दिखी लेकिन जापान की गोलरक्षक अकियो तनाका ने अच्छे बचाव किए।