10 लाख रुपये लेते नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Two inspectors of Narcotics Bureau arrested while taking Rs 10 lakh

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में लखनऊ स्थित सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, इंस्पेक्टर रवि रंजन और निजी नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने 26.08.2025 को लखनऊ स्थित सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के आरोपी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, इंस्पेक्टर रवि रंजन , तीन निजी व्यक्तियों (एक निजी नर्सिंग होम के मालिक सहित) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह मामला विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तुरंत दर्ज किया गया। सूचना मिली थी कि सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के आरोपी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, इंस्पेक्टर रवि रंजन और अन्य अज्ञात व्यक्ति निजी नर्सिंग होम, लखनऊ के मालिक गयासुद्दीन अहमद को प्रतिबंधित दवा खरीदने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे रिश्वत की मांग करके भ्रष्ट आचरण में लिप्त हैं।

सीबीआई ने निजी नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद द्वारा सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के आरोपी अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत बरामद कर ली है। सीबीएन के दोनों रिश्वतखोर इंस्पेक्टरों और रिश्वत देने वाले गयासुद्दीन अहमद (निजी नर्सिंग होम के मालिक) को गिरफ्तार कर लिया गया है।