जर्मनी में अंडर 21 हॉकी टूर्नामेंट हमारी जूनियर टीम के प्रदर्शन का पैमाना तय करेगा : सीआर कुमार

  • यह जानने का मौका मिलेगा हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है
  • यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलने अपने प्रदर्शन को आंकने का मौका मिलेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी तेज स्ट्राइकर उत्तम सिंह डसेलडर्फ(जर्मनी ) में 18 से 22 अगस्त होने वाले चार देशों के पुरुष अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम के कप्तान होंगे जबकि बॉबी सिंह धामी को उपकप्तान घोषित किया। उत्तम सिंह की अगुआई में भारत ने जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप जीत कर सीधे इस साल के आखिर में क्वालालंपुर(मलयेशिया) में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया है। जर्मनी में होने वाले अंडर 21 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम मेजबान जर्मनी, इंग्लैंड और स्पेन की टीमों के खिलाफ खेलेगा। भारतीय जूनियर हॉकी टीम के लिए जर्मनी में होने वाला यह अंडर 21 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट क्वालालंपुर में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है। मध्यपंक्ति में चेतन शर्मा को पहली बार जूनियर भारतीय हॉकी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय जूनियर टीम जर्मनी में इस अंडर -21 टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज18 अगस्त को स्पेन के खिलाफ मैच से करने के बाद 19 अगस्त को मेजबान जर्मनी और 21 अगस्त को इंग्लैंड से भिड़ेगी। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 22 अगस्त को खिताब के लिए भिड़ेगी जबकि इसी दिन तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें भी आमने-सामने होंगी।

भारतीय जूनियर हॉकी टीम के चीफ कोच सीआर कुमार ने टीम के जर्मनी दौरे की बात कहा, ‘ हम क्वालालंपुर में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हैं। हमने शिविर में अभ्यास के दौरान इस बात पर गौर किया है कि हमें कहां क्या सुधार करना है। जर्मनी में चार देशों का यह टूर्नामेंट हमारे लिए यह जानने का मौका होगी क्या हमार योजनाएं वाकई कारगर हैं। इस टूर्नामेंट बड़े दबाव वाले मैच खेल कर हमारी टीम को दबाव में संयम से बेहतर ढंग से खेलना सीखेगी। हमें इस टूर्नामेंट से भी यह जानने का मौका मिलेगा हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हमें पूरा विश्वास है कि जर्मनी में अंडर 21 टूर्नामेंट हमारी जूनियर टीम के प्रदर्शन का पैमाना तय करेगा। हमारी जूनियर हॉकी टीम के लिए यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलने का पहला मौका होगा। इस टूर्नामेंट में हमें उत्कृष्टï यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलने अपने प्रदर्शन को आंकने का मौका मिलेगा।’

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की ताकत कप्तान उत्तम, अरिजित सिंह हुंदल, अंगदबीर सिंह और बॉबी सिंह धामी जैसे स्ट्राइकरों के साथ विष्णुकांत सिंह और राजिंदर जैसे चतुर मिडफील्डरों से सज्जित मजबूत मध्यपंक्ति और मोहित एचएस के रूप में भरोसेमंद गोलरक्षक हैं।

जर्मनी में अंडर-21 टूर्नामेंट में खेलने के चुनी गई भारतीय जूनियर टीम है: गोलरक्षक : मोहित एचएस, रणविजय सिंह यादव। रक्षापंक्ति : शारदा नंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकरा, आमिर अली, वरिबम नीरज कुमार सिंह, योगेंबर रावत। मध्यपंक्ति: विष्णुकांत सिंह, पुवन्ना सीबी, राजिंदर सिंह, अमनदीप, सुनीत लाकरा, चेतन शर्मा, अमित कुमार यादव। अग्रिम पंक्ति : उत्तम सिंह(कप्तान), बॉबी सिंह धामी (उपकप्तान), अंगदबीर सिंह, अरिजित सिंह हुंदल, सुदीप चिरिमाको।