पेयजल विभाग के राजकीयकरण के संबंध में पेयजल सचिव से उजस एवं पेजनि संयुक्त मोर्चा ने वार्ता की

Ujas and Pejni Joint Morcha held talks with the Drinking Water Secretary regarding the nationalization of the Drinking Water Department

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड जल संस्थान एवं पेयजल निगम संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल सचिव (उत्तराखंड) शैलेश बगोली से भेंट कर वार्ता की। जिसमें मुख्य बिंदु पेयजल विभाग के राजकीयकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही अवगत कराया गया कि पेयजल विभाग एक आवश्यक सेवा का विभाग है तथा अन्य प्रदेशों में भी पेयजल विभाग राजकीय विभाग है। पूर्व में भी पेयजल को राजकीय विभाग बनाए जाने हेतु कैबिनेट नोट तैयार किया गया जिसकी प्रति सचिव को उपलब्ध कराई गई l सचिव द्वारा पेयजल जैसे आवश्यक सेवा के विभाग को राजकीय विभाग बनाए जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई तथा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र ही दोनों विभागों के मुखिया एवं संगठन के प्रतिनिधिमंडल को पुनः वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाएगा l तत्पश्चात दोनों विभागों प्रस्ताव प्राप्त कर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा l प्रतिनिधि मंडल में जितेंद्र, रमेश बिंजोला, विजय खाली, अजय बेलवाल, श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत, गौरव बर्तवाल, लक्ष्मी नारायण भट्ट, जीवानंद भट्ट एवं धन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।