नागरिक अस्पताल तीसा में जल्द मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

Ultrasound facility will soon be available in Civil Hospital Teesa

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चम्बा : चम्बा जिला के अंतर्गत आने वाले नागरिक अस्पताल तीसा में अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द मिलने वाली है हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने के आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके बाद यहां की एक लाख की आबादी को अब अल्ट्रासाउंड के लिए चंबा जिला मुख्यालय का रुख नहीं करना पड़ेगा

इसकी जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल तीसा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋषि पुरी ने बताया है कि हाल ही में सरकार ने रेडियोलॉजिस्ट को लेकर आदेश जारी किए हैं और वह जल्द अपनी सेवाएं देंगे जिसके चलते गर्भवती महिलाओं सहित आम लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा है कि कई बार आपात स्थिति में अल्ट्रासाउंड की सुविधा जरूरी होती है लेकिन पिछले काफी समय से रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के चलते परेशानियां झेलनी पड़ रही थी।

वहीं दूसरी और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋषि पुरी का कहना है हिमाचल प्रदेश सरकार ने नागरिक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने के आदेश जारी किए हैं और सोमवार से रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा , इस नागरिक अस्पताल के ऊपर एक लाख की आबादी निर्भर करती है लेकिन यहां रेडियोलॉजिस्ट का पद नहीं होने के चलते परेशानी हो रही थी अब आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।