रविवार दिल्ली नेटवर्क
उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत घर में नल का शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बन गया हैं। इस योजना के तहत बाराबंकी जिले के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल पहुँचाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
जनपद में करीब 4 लाख 35 हजार से अधिक परिवारों के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष 85 प्रतिशत परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ा जा चुका है। जल जीवन मिशन के लाभार्थियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों से पुरे गाँव में नल का कनेक्शन मिल जाने से हम सभी की परेशानियां दूर हो गई है।