रविवार दिल्ली नेटवर्क
शिवपुरी : शिवपुरी जिले में एनीमिया और रक्त अल्पता से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के जीवन की रक्षा हो सके इसलिए प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने कल जिला चिकित्सालय शिवपुरी में विशेष शिविर का आयोजन कर 20 यूनिट रक्तदान किया।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार गत दिवस प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक हजार एक सौ सत्रह गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कराकर एक दिवस में उनका परीक्षण कराया था। जिसमें 174 महिलाओं में रक्त अल्पता के लक्षण मिले थे। इनमें 87 गर्भवती महिलाएं आदिवासी वर्ग की शामिल है। यह आदिवासी गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रगनेसी की श्रेणी में आता है क्योंकि इनमें रक्त अल्पता में सुधार की संभावना कम देखी जाती है। जिससे प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मृत्यु की संभावना बनती है। गर्भवती महिलाओं के जीवन पर संकट न आए इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा 20 यूनिट रक्त दान किया गया।