दीपक कुमार त्यागी
बिजनौर : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन आई०ए०एस०, के निर्देशन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जनपद बिजनौर के बॉक्सा जनजाति के ग्राम बामन सराय, मेदूवाला, चतरूवाला, जहानाबाद एवं भोगपुर मे शत प्रतिशत इंफ्रा विकसित करते हुये कुल 195 नग हाउस होल्ड को विद्युतीकृत कर, संतृप्तिकरण किया गया है। इस संबध में राजेश बालियान, मुख्य अभियन्ता, गजरौला द्वारा बताया गया कि गाँधी जयंती के अवसर पर, मेगा विद्युत कैम्पों का आयोजन किया गया था इन कैम्पों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अन्तर्गत, जनपद बिजनौर के अन्तर्गत बॉक्सा जनजाति के ग्रामों बामन सराय, मेदूवाला, चतरूवाला, जहानाबाद एवं भोगपुर के 195 हाउस होल्ड के लाभार्थियों एवं ग्राम प्रधानों को संतृप्तिकृण के प्रमाण पत्र वितरित किये गये थे।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर, सभी स्थानीय अधिकारियों एवं डिस्कॉम मुख्यालय से उपस्थित अधिकारियों द्वारा विद्युत सुरक्षा, पी०एम० सूर्य घर योजना, किसान मुफ्त निजी नलकूप बिजली योजना, उपभोक्ता व्यथा निवारण, नये संयोजना देने एवं बिजली संबंधी समस्त प्रकार की शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री न0 1912 आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।