अलीगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच सौ बावन गांव में घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा

Under Swachh Bharat Mission in Aligarh, garbage is being collected from every house in 552 villages

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अलीगढ़ : अलीगढ़ में प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच सौ बावन गांव में घर-घर से कूड़ा गाड़ी के द्वारा कूड़ा उठाया जा रहा है। सत्तर हजार घरों से कूड़ा कलेक्ट किया जा रहा है। प्रत्येक घर से एक रूपया प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क भी लिया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि इसकी शुरुआत प्रत्येक गांव में की गई है। जिससे अब गांव की गलियों और सड़कों पर कूड़ा दिखाई नहीं देगा। 32 लाख रुपए राजस्व का सृजन भी किया है। साथ ही तीन सौ लोगों को रोजगार दिया है। वहीं गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा एक अच्छा कदम है।